दिल्ली में बिजली फ्री

नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वासियों को बड़ी सौगात दी है। दिल्ली वासियों को पानी से साथ-साथ अब बिजली भी फ्री मिलेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर आप 200 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं तो आपको कोई बिल देने की जरूरत नहीं है। 200 यूनिट तक बिजली का बिल पूरी तरह से माफ़ है। अगर 200 यूनिट से ऊपर खर्च करते है तो उसको पहले की तरह पूरा बिल देना होगा। यह नियम आज से ही लागू हो गया है।

जिन लोगों की महीने की बिजली खपत 200 यूनिट तक हैं, उन्हें अब बिजली का बिल देने की जरूरत नहीं है। अगर आप 201 से 400 यूनिट तक बिजली खपत करते हैं, तो आपको लगभग 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। लेकिन 200 यूनिट का फायदा नहीं मिलेगा।electricity-bill-in-delhi