mahila--unnatit-sanstha

नोएडा: समाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) और शारदा यूनिवर्सिटी के संयुक्त बैनर तले नोएडा के झट्टा गांव में शारदा यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं द्वारा नारी सशक्तिकरण को लेकर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से छात्रों ने बेटी के जन्म से लेकर उसके जीवन में आने वाली मूल समस्याओं जैसे अशिक्षा, यौन शोषण,  दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा जैसी समस्याओं पर कटाक्ष किया। छात्रों की मार्मिक प्रस्तुति ने उपस्थित ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों को झकझोर कर रख दिया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉ. राहुल वर्मा ने कहा कि सत्र 2018-2019 का हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम ये बताने के लिये काफी है कि बेटियां किसी से कम नही हैं. यदि उन्हे उचित मौका मिले तो वह अपने परिवार और देश का नाम ऊंचा कर सकती है।mahila--unnatit-sanstha

शारदा यूनिवर्सिटी की नर्सिंग विभाग की प्रमुख शिक्षिका श्रीमती शिल्पी मित्तल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बेटीयों को शिक्षा से महरूम रखा जाता है, जिस कारण महिलायें अपने अधिकारों को नही जान पाती और जीवन में विभिन स्तर पर हिंसा का शिकार होती है. इसलिये ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिये। नुक्कड़ नाटक में महासचिव अनिल भाटी, अर्चना गौतम, देवेंद्र चन्दीला, ओम दत्त शर्मा,  अरविन्द यादव,  नेहा चौधरी और सत्येन्द्र भाटी आदि सदस्यों ने अपने विचार रखे।

यह भी पढ़ें:

ग्रेटर नोएडा: शिक्षिका के फ्लैट का ताला तोड़ 6 लाख की ज्वैलरी उड़ा ले गए चोर