Uttarakhand Mahakauthig 2025: नोएडा स्टेडियम में चले रहे 15वें महाकौथिग मेले के चौथे दिन के शाम के सत्र का शुभारंभ काशी विश्वानाथ मन्दिर उत्तरकाशी से आये अनद्या फाउंडेशन परिवार के अध्यक्ष एवं काशी विश्वानाथ मन्दिर के महंत अजय पूरी व टीम द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस दौरान उनके साथ अनद्या परिवार से काशी विश्वानाथ मंदिर के उपाध्यक्ष रमेश चौहान, उत्तम गुसाईं, सुभाष कुमाई एवं रमेश मोहन रावत शामिल थे.

अनद्या फाउंडेशन परिवार के बता दें कि यह फाउंडएशन गढ़वाल की विलुप्त होती, मंगसीर बग्वाल को पुनरजीवित करने हेतू विगत 19 सल से उत्तरकाशी जिला मुख्यालय मे मंगसीर बग्वाल का आयोजन कर रहा है.

साथ ही शिवनगरी उत्तरकाशी मे महा शिवरात्रि का भव्य आयोजन करता है. साथ अनेक सामाजिक कार्यों में प्रमुखता से  सहभागिता करता है.

उसके बाद उत्तराखंड के प्रासिद्ध लोग गायक अमित सागर ने अपने सुपरहिट गीत चैता की चैत्वाली गीत से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं गायक ललित पवन जोशी फौजी भाई ने कश्मीर बॉर्डर गीत से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके अलावा लोक गायिका मेघना चंद्रा और सरिता पौडेल ने भी खूबसूरत गीतों की प्रस्तुति दी.

इसके अलावा उत्तरकाशी से आई टीम ने जीतू बगडवाल लोक गाथा पर शानदार नृत्य नाटिका का  मंचन किया.

कार्यक्रम मे पूर्व रॉ चीफ आईपीएस अनिल धस्माना विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

इस अवसर पर महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, संस्थापिका कल्पना चौहान, चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल, अध्यक्ष हरीश असवाल, संयोजिका इंद्रा चौधरी समेत समस्त महाकौथिग टीम उपस्थित रही।