pizza delivery boy corona positive in delhi

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं. यहाँ साउथ दिल्ली इलाके में एक पिज्जा डिलीवरी बॉय कोरोना वायरस (Covid-19) पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद हड़कंप मच गया। डिलीवरी बॉय के कोरोना पॉजिटिव आने की खबर आते ही उसके द्वारा सप्लाई किये गए ऑर्डर्स की डिटेल्‍स निकलवाई गईं। जिसके बाद साउथ दिल्‍ली के 72 घरों में रहने वाले लोगों को क्‍वारंटीन में रखा गया है। दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने बताया कि उसके साथ के 17 और डिलीवरी बॉयज को इंस्‍टीट्यूशन क्‍वारंटीन में रखा गया है। हालांकि अभी तक इनमें से किसी का टेस्‍ट नहीं किया गया है। अगर किसी में लक्षण डेवलप होते हैं तो उसका टेस्‍ट कराया जाएगा। यह भी पता करने की कोशिश की जा रही है कि डिलीवरी बॉय इन 72 घरों के अलावा भी किसी और के संपर्क में आया था या नहीं।