vahan-chor-giroh

ग्रेटर नोएडा: बीटा-टू कोतवाली पुलिस ने एक बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज सुबह क्षेत्र के नट मढैया गोल चक्कर के पास से एक महिला सहित 4 अभियुक्तों को धर दबोचा। यह गिरोह अब तक कार चोरी की 100 से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। अभियुक्तों के पास से चार कारें, कई नंबर प्लेट व गाड़ी काटने का औजार बरामद हुआ है। सीओ ने बताया कि यह गिरोह कार चोरी की सौ से अधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। अभियुक्त शाहिद अपनी पत्नी रुखसार के साथ मिलकर कार चोरी करता था। स्थानीय बाजारों में गाड़ियों की रेकी कर घटना को अंजाम देते थे। चोरी की कारों को स्याना व जहांगीरपुर के कबाड़ी को बेचकर कटवा देते थे, ताकि आसानी से पुलिस की नजर में न आ सकें।

पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य अभियुक्तों के बारे में पता लगा रही है। सीओ ग्रेटर नोएडा प्रथम श्वेताभ पांडेय ने बताया कि बीटा-टू कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के सेक्टर सिग्मा-4 स्थित एक मकान में किराये पर रहने वाले लोगों द्वारा गलत गतिविधियां की जा रही हैं। इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्ता पाई गई। सीओ ने बताया कि शुक्रवार सुबह पुलिस ने एक महिला सहित गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान शाहिद उर्फ शहीद, रमजानी, सुफियान व रुखसार के रूप में हुई है. महिला रुखसार गिरोह के सरगना शाहिद की पत्नी है।

यह भी पढ़ें:

फर्जी फर्म रजिस्टर्ड कर जीएसटी की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार