Uttarakhand Mahakauthig 2025: नोएडा स्टेडियम में चले रहे 15वें महाकौथिग मेले के पांचवें दिन की सुबह का सत्र उत्तराखंडी परिधान युगल प्रतियोगिता के नाम रहा। 15वें महाकौथिग के पांचवें दिन सुबह के सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सतीश पाल (IAS), ACEO, नोएडा ऑथोरिटी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने महाकौथिग के भव्य आयोजन को लेकर पूरी महाकौथिग टीम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि महाकौथिग मे आपने उत्तराखंड के अनाज, परिधान, एवं खानपान को एक जगह संगठित किया है, उसकी भूरि भूरि प्रशंसा की जानी चाहिए. कहा कि मैंने भी यहां के खानपान का स्वाद लिया है. तथा आज हमें इस धार्मिक मंच पर बाबा जागेश्वर धाम के दर्शन करने को मिले.
आज के कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. उसके बाद उत्तराखंडी परिधान युगल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमे जौनसार भावर की पूनम तोमर एवं पूजा चौहान को प्रथम स्थान हासिल हुआ. वहीं हेमा रावत तथा माहिरा रावत को दूसरा तथा सुमन देवी और भव्यांसु को तीसरा स्थान साहिल हुआ.
प्रतियोगिता के जज के रूप में लोक गायिका कल्पना चौहान, उत्तराखंडी फिल्म अभिनेता राकेश गौड़ एवं अध्यापिका हेमा घुघतियाल रही. 7 दिवसीय महाकौथिग मेले में इस बार उतराखंड के विभिन्न जिलों के डेढ़ सौ से ज्यादा कलाकार प्रतिभाग कर रहे हैं.
शाम के सत्र मे लोग गायक अजय ढोंडियाल, लोक गायक दीवान कनवाल, लोक गायक मंगलेश डंगवाल तथा लोक गायिका आशा नेगी लोकगीतों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश करेंगे



