Mahakauthig Noida 2025: नोएडा स्टेडियम में आयोजित 7 दिवसीय “उत्तराखंड महाकौथिग” के 15वें संस्करण का आज नोएडा स्टेडियम में रंगारंग आगाज हो गया है। 19 से 25 दिसम्बर 2025 तक चलने वाले 7 दिवसीय महाकौथिग का मुख्य अतिथि अजय कुमार पांडेय, डीआईजी, गौतमबुद्ध नगर द्वारा रिबन काट कर शुभारम्भ किया। उसके बाद मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि अजय कुमार पांडेय, महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान, चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल एवं अध्यक्ष हरीश असवाल ने महाकौथिग के मंच पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटनकिया। इस बार पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था की ओर से नोएडा में आयोजित 15वें महाकौथिग में उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम मंदिर की थीम पर खुबसूरत मंच बनाया गया है।
महाकौथिग के आगाज पर आज सुबह नोएडा स्टेडियम में उत्तराखंड के पारम्परिक बाध्य यंत्रों एवं लोक संगीत के साथ अथितियों का शानदार स्वागत किया गया। महाकौथिग मेले के शुभारम्भ के साथ ही उत्तराखंड के लोक गीतों पर पहाड़ के लोक कलाकारों द्वारा खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति पेश की गयी।
वहीँ शाम के सत्र का शुभारंभ नरेश बंसल, राज्य सभा सांसद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उसके बाद घुघुती सांस्कृतिक कला मंच की निर्देशिका कोमल राणा नेगी की टीम द्वारा भगवान बद्री विशाल की वंदना “बद्री केदार तेरी जय..” से शाम के सत्र की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन आयुषी जुयाल तथा अनिल गोदियाल ने किया।
उसके बाद उत्तराखंड के सुपरहिट लोक गायक जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने अपने जागर गीतों से देवी देवताओं का आवाहन किया, इस दौरान कई लोगों के ऊपर देवी देवताओं के भाव देखने को मिले। जिसे प्रीतम के जागरों से ही शांत किया गया।
इस मौके पर विजय सिंह (हेड–एचआर, LG इंडिया लिमिटेड) तथा सुनील दत्त सिलवाल (हेड–एक्सटर्नल रिलेशनस, LG इंडिया लिमिटेड) को महाकौथिग के मंच पर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि LG इंडिया लिमिटेड, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की भारतीय शाखा है, जो उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स एवं होम अप्लायंसेज़ की सबसे बड़ी एवं विश्वसनीय ब्रांड के रूप में जानी जाती है।
इस बार महाकौथिग में उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों के करीब 180 से ज्यादा स्टाल लगे हैं, जिनमें उत्तराखंड के व्यंजन, दाल, अनाज, पहाड़ी मिठाई, कपड़े आदि सामाग्री उपलब्ध हैं। पहाड़ी व्यंजनों के शौक़ीन लोगों के लिए पहाड़ की घर्या दाल, भात, चैन्सू, फांडू, मीठा भात, झंगोरे की खीर, आलू-मुला की थिन्चोणी, कंडेली का साग, भांग की चटनी, आलू के गुटके, पल्यो, कोदे, मुंगरी की रोटी, अरसे, रोट आदि पहाड़ी व्यंजन उचित दामों में मिलेंगे।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, स्वरकोकिला कल्पना चौहान, चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल, अध्यक्ष हरीश असवाल, संयोजिका इंदिरा चौधरी सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।
सुबह का सत्र
15वें महाकौथिग मेले का रंगारंग आगाज़, नोएडा स्टेडियम में दिखी उत्तराखंड की लोक संस्कृति की भव्य झलक
उत्तराखंड की पारम्परिक लोक कला एवं हस्तशिल्प मेला “उत्तराखंड महाकौथिग” के 15वें संस्करण का आज नोएडा स्टेडियम में रंगारंग आगाज हो गया है। 19 से 25 दिसम्बर 2025 तक चलने वाले 7 दिवसीय महाकौथिग का मुख्य अतिथि अजय कुमार पांडेय, डीआईजी, गौतमबुद्ध नगर द्वारा रिबन काट कर शुभारम्भ किया. उसके बाद मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि अजय कुमार पांडेय, महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान, चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल एवं अध्यक्ष हरीश असवाल ने महाकौथिग के मंच पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटनकिया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने महाकौथिग के आयोजन को लेकर उत्तराखंड समाज की दिल खोलकर प्रशंशा की। उन्होंने अपने संबोधन मे कहा कि 14 वर्षों से पुष्प पल्लवित होते हुए इस महाकौथिग मेले का आज 15वें वर्ष मे शुभारम्भ हुआ। ,
उन्होंने ने नारी शक्ति की हृदय की गहराईयों से करते हुऎ पहाड़ की लोक संस्कृति, गायन को रेखांकित करते हुऎ कहा कि यह महाकौथिग दिल्ली एनसीआर का सबसे बड़ा मेला है। उन्होंने कहा की देवभूमि मेरे दिल के बहुत करीब है उन्होंने कविता के माध्यम से देवभूमि उत्तराखंड की प्रशनसा की। उन्होंने आयोजन समिति के सभी सदस्यों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस महाकौथिग को सफल बनाने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर उनकी ओर से पुलिस टीम का पूरा सहयोग रहेगा।
महाकौथिग टीम द्वारा मुख्य अतिथि अजय कुमार पाण्डेय को अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ एवं गंगाजल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान द्वारा मुख्य अतिथि अजय कुमार पाण्डेय एवं पूरी पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान उत्तराखंड के अल्मोड़ा से आई छोलिया नृत्य टीम द्वारा पारंपरिक बाध्य यंत्रों के साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति को दर्शाते हुऎ प्रस्तुति पेश की गई। इसके अलावा भगवत मनराल के नृत्य निर्देशन में उत्तराखंड की लोक संस्कृति को दर्शाती एक खुबसूरत लोक नृत्य की प्रस्तुति पेश की गयी।
उद्घाटन अवसर पर डीआईजी अजय कुमार पांडे के अलावा एसीपी स्वतंत्र कुमार, एसएचओ सुबोध तोमर साहित पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही।
इससे पहले महाकौथिग के आगाज पर आज सुबह नोएडा स्टेडियम में उत्तराखंड के पारम्परिक बाध्य यंत्रों एवं लोक संगीत के साथ सभी अथितियों का शानदार स्वागत किया गया। महाकौथिग मेले के शुभारम्भ के साथ ही उत्तराखंड के लोक गीतों पर पहाड़ के लोक कलाकारों द्वारा खूबसूरत नृत्य की प्रस्तुति पेश की गयी।



