Program in the memory of Late Sunderlal Bahuguna in Delhi Assembly Complex

नई दिल्ली : उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध पर्यावरणविद, चिपको आंदोलन के प्रणेता पद्मविभूषण स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा की याद में रविवार 6 मार्च को दिल्ली विधानसभा परिसर में ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हालांकि यह आयोजन स्वर्गीय बहुगुणा जी की जयंती पर 9 जनवरी को होना निश्चित हुआ था। परन्तु कोविड गाइडलाइन के मद्देनजर यह कार्यक्रम स्थगित कर 6 मार्च 2022 को आयोजित किया गया।

आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित इस सामाजिक समारोह में स्व. सुंदरलाल बहुगुणा को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली सरकार में उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस सामाजिक समारोह को आयोजित करने के लिए उत्तराखंड प्रकोष्ठ, दिल्ली प्रदेश के प्रभारी हरीश अवस्थी तथा दिल्ली सरकार के संबंधित पदाधिकारियों एवं सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया।