Rahul Naveen appointed ED chief for two years

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। राहुल नवीन को दो साल के लिए वित्तीय अपराध जांच एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। 14 अगस्त को जारी एक सर्कुलर में नवीन की नियुक्ति की पुष्टि की है। जारी सर्कुलर के मुताबिक, “कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने राहुल नवीन, आईआरएस (IT:93074), विशेष निदेशक, को ईडी के निदेशक के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी है। यह नियुक्ति दो वर्षों के लिए प्रभावी होगी”।

57 वर्षीय राहुल नवीन नवंबर 2019 में ईडी में शामिल हुए थे। और अब तक विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत थे। हालाँकि इसके साथ ही वे अंतरिम ईडी प्रमुख की जिम्मेंदारी भी निभा रहे थे। उन्होंने पिछले साल सितंबर में पूर्व निदेशक संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल की समाप्ति के बाद प्रवर्तन निदेशालय के प्रभारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था। अंतरिम ईडी प्रमुख के रूप में नवीन के कार्यकाल के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अलग-अलग धन शोधन मामलों में हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियां हुईं।

वरिष्ठ IRS अधिकारी राहुल नवीन के ED का नया निदेशक बनने पर मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने दी बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। संगठन के मीडिया प्रभारी हरीश असवाल ने राहुल नवीन के बारे में कहा कि अंतरिम ईडी प्रमुख के रूप में उनकी सराहनीय रही है। और उम्मीद है कि नए ईडी प्रमुख बनने के बाद उनकी कार्यशैली और कर्मठता और भी सुदृढ़ होगी।