गाजियाबाद : बुधवार को वसुंधरा सेक्टर 4-सी खुले मैदान में शिक्षा से शिखर तक एनजीओ व रोटरी क्लब वैशाली के संयुक्त तत्वधान में वसुंधरा की बस्तियों के जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया गया।
संस्था की अध्यक्ष रजनी जोशी ने बताया कि रोटरी क्लब वैशाली के सहयोग से पूरे कोरोनाकल मे आसपास की बस्तियों मे राशन वितरण की मुहिम लगातार जारी रही।
इस अवसर पर अभिभावकों को भी शिक्षा का महत्व बताते हुए उनके बच्चों को भी पुनः समाज की मुख्यधारा से जोड़े रखने के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान सभी को इस कोरोनाकाल मे विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए स्वच्छता का महत्व समझाया गया।