नई दिल्ली: भारतीय पर्वतीय महासभा की दिल्ली शाखा के कार्यकारिणी सदस्य एवं महासभा द्वारा समर्थित पटपड़गंज से उम्मीदवार रवि सिंह नेगी एवं मुस्तफाबाद सीट से उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट को समस्त उत्तराखंड परिवार की ओर दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में विजई होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस बार विभिन्न राजनीतिक दलों से महासभा ने यह निवेदन किया था कि हमारे उत्तराखंड के प्रतिभावान कार्यकर्ता एवं समाजसेवी लोगों को दिल्ली की विभिन्न सीटों पर उम्मीदवार बनाया जाए एवं भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह को हमारे दिल्ली एनसीआर के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनुपम सिंह भंडारी के नेतृत्व में इस संदर्भ में विशेष चर्चा भी की एवं ज्ञापन भी सौपा गया था।
आगे हम सभी उत्तराखंडी समाज के लोग यह आशा करेंगे कि हमारे समाज से न्यूनतम तीन से चार उम्मीदवार अगली दिल्ली विधानसभा चुनाव में विजई हों।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ हॉट सीटों की बात करें तो उसमें पटपड़गंज विधानसमा सीट भी आती है। आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल के बाद नंबर दो माने जाने मनीष सिसोदिया ने पिछली बार यहां से चुनाव जीता था लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने अवध ओझा को मैदान में उतरा। वहीँ बीजेपी से इस बार भी रविंद्र सिंह नेगी मैदान में थे, जिन्होंने पिछली बार सिसोदिया को बहुत ही कड़ी टक्कर दी थी। कांग्रेस से पूर्व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने चुनाव लड़ा। परन्तु इस बार के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रवि सिंह नेगी ने इस सीट पर जबरदस्त जीत हासिल की।
भारतीय पर्वतीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनुपम सिंह भंडारी ने दूरभाष के माध्यम से रवि सिंह नेगी को प्रचंड जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। ज्ञात हो दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान डॉक्टर अनुपम सिंह भंडारी अपने दिल्ली महासभा कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न क्षेत्र में बैठक कर रवि सिंह नेगी के पक्ष में वोट डालने का अपील करते रहे थे। रवि सिंह नेगी अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के जैती सालम के मूल निवासी हैं।