Coronavirus case in India: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से भारत में कोरोना मरीजों के आंकड़े डराने लगे हैं। देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 1,31,968 मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 1.15 लाख से ज्यादा दर्ज की गई थी, जबकि बुधवार को 1.26 से ज्यादा मामले सामने आए थे।
हालांकि बीते 24 घंटे में देशभर में 61,899 मरीज कोरोना वायरस से ठीक भी हुए हैं। परन्तु 780 मरीजों की इस बीमारी से जान भी गई है। जिसके बाद देश में अब तक इस बीमारी से जान गंवाने ने वालों की कुल संख्या 1,67,642 हो गई है। वहीँ देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 9,79,608 हो गई है। अब तक देश भर में कोरोना वायरस से 1,30,60,542 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
24 घंटे में कोरोना के मामले
- महाराष्ट्र: 56286
- दिल्ली: 7537
- यूपी: 8474
- कर्नाटक: 6570
India reports 1,31,968 new #COVID19 cases, 61,899 discharges, and 780 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
Total cases: 1,30,60,542
Total recoveries: 1,19,13,292
Active cases: 9,79,608
Death toll: 1,67,642Total vaccination: 9,43,34,262 pic.twitter.com/Qv7eQnm5M7
— ANI (@ANI) April 9, 2021



