नई दिल्ली: शनिवार को दिल्ली के गढ़वाल भवन में उत्तराखंड के दो साहित्यकारों की रचनाओं का भव्य विमोचन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर युवा लेखक एवं गढ़वाली व्यंग्यकार संदीप गढ़वाली की गढ़वाली व्यंग्यात्मक काव्य संग्रह “घचाक” तथा लेखिका डॉ. रामेश्वरी नादान की दो हिंदी पुस्तकों “अनचाहा मेहमान कैंसर” और “सिंदूर” का लोकार्पण किया गया।
संदीप गढ़वाली के काव्य संग्रह “घचाक” की बात करें तो इस किताब में संदीप ने अपनी व्यंग्यात्मक शैली के माध्यम से समसामयिक विषयों को घचकाने की कोशिश की है। “घचाक“ को पढ़ने के दौरान पाठक कभी सोचने पर मजबूर हो जायेंगे, तो कभी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। व्यंग्य के माध्यम से समाज की विसंगतियों पर कटाक्ष करती उनकी रचनाएँ मनोरंजन के साथ-साथ संदेश भी देती हैं।
वहीं, डॉ. रामेश्वरी नादान, जिन्होंने डेढ़ साल तक कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से संघर्ष किया और अब स्वस्थ होकर समाज में वापसी की है, ने अपनी आत्मकथा “अनचाहा मेहमान कैंसर” में इस कठिन यात्रा के अनुभवों को विस्तारपूर्वक साझा किया है। इस पुस्तक में उन्होंने न केवल अपनी बीमारी के दौरान के सुख-दुख के क्षणों का वर्णन किया है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक सावधानियों और मानसिक संघर्षों पर भी प्रकाश डाला है।
डॉ. नादान की दूसरी पुस्तक “सिंदूर” भी उनके व्यक्तिगत अनुभवों पर आधारित है, जिसमें उन्होंने शादी से पहले और बाद की जीवन गाथा को आत्मीयता के साथ प्रस्तुत किया है। यह पुस्तक समाज में महिलाओं की भूमिका, पारिवारिक संबंधों और व्यक्तिगत संघर्षों को उजागर करती है।
इस साहित्यिक आयोजन में उपस्थित साहित्य प्रेमियों ने दोनों लेखकों की रचनाओं की सराहना की और इन्हें पढ़ने की प्रेरणा ली। पाठकों के लिए यह एक अनमोल अवसर है कि वे इन प्रेरणादायक और रोचक पुस्तकों को पढ़ें।
साहित्यिक संगोष्ठी साहित्यकार वीरेन्द्र जुयाल ‘उपिरि’ के सांस्कृतिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत शुरु हुई। साहित्यिक संगोष्ठी तीन चरणों में सम्पन्न हुई। पहले चरण में गुन्नू अर शैलांचली (सुशील बुड़ाकोटी ‘शैलांचली’) की गत माह में विमोचित काव्य कृति ‘कला अर कविता’ पर सार्थक परिचर्चा हुई, जिसमें युगराज सिंह रावत, दीवान सिंह नेगी, संदीप गढ़वाली, दीन दयाल बन्दूणी ‘दीन’, जगमोहन सिंह रावत ‘जगमोरा’, उदय ममगाईं राठी, जबर सिंह कैंतुरा, विमल सजवाण ने पुस्तक पर अपने सारगर्भित समीक्षात्मक विचार रखे।
दूसरे चरण में सांस्कृतिक पंच मेवा, नारियल रोट भेलिकेक के अठ्वाड़ महोत्सव के साथ पुस्तकों का सफल विमोचन हुआ। इस अवसर पर पजलकार ‘जगमोरा’ द्वारा एक साहित्यिक संकल्प की उद्घोषणा की गई कि उन्हें जब कभी कोई साहित्यिक मानदेय राशि प्राप्त होगी, वे उस राशि को साहित्य सेवाओं पर समर्पित करेंगे।
तीसरे चरण में उपस्थित कवियों का काव्य पाठ हुआ, जिसमें गिरीश चन्द्र बिष्ट हंसमुख, बबीता गौतम, उदय ममगाईं ‘राठी’, सुभाष गुसाईं, खजान दत्त शर्मा, सविता गुसाईं, सागर रावत पहाड़ी, रमेश कांडपाल, गोविंद राम पोखरियाल ‘साथी’, डॉ कुसुम भट्ट, डॉ सुशील सेमवाल, श्याम सुंदर सिंह कड़ाकोटी, कैलाश धस्माना, डॉ हरेंद्र असवाल, शशि बडोला, चंदन प्रेमी, राजेन्द्र सिंह रावत, सतीश रावत, विमल सजवाण, रोशन लाल ‘हिंद कवि’, दीन दयाल बन्दूणी ‘दीन’, दीवान सिंह नेगी, जबर सिंह कैंतुरा, डॉ रामेश्वरी नादान, संदीप गढ़वाली, वीरेंद्र जुयाल ‘उपिरि’, नीरज बवाड़ी, पृथ्वी सिंह केदारखंडी, सुशील बुड़ाकोटी ‘शैलांचली’, गिरधारी सिंह रावत, ओम प्रकाश पोखरियाल, सुल्तान सिंह तोमर आदि ने अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ किया।
डॉ बिहारी लाल जलंधरी, सुनील नेगी, पदम सिंह, यशपाल असवाल, विश्वेश्वर प्रसाद सिल्सवाल, रमेश हितैषी, पवन गुसाईं, शिवचरण सिंह रावत, इंद्रजीत सिंह रावत, अनिल कुमार पंत, सत्येन्द्र नेगी, कमला रावत अरूण नेगी, संतोषी, बबीता सुंद्रियाल, अंजली घनशाला, अनीता जुगरान, नितिन उनियाल, सुंदरमणी, विजय गुसाईं, हरीश पोखरियाल, नरेंद्र सिंह, सर्वेश्वर बिष्ट, सूरज राज नेगी, बृजमोहन सेमवाल, संतोष बिष्ट, त्रिलोक सिंह कड़ाकोटी, सुधांशु थपलियाल, किशन सिंह गुसाईं, निर्मल सिंह, वी एस नेगी, जगत सिंह असवाल, नीलू सती, धर्मेन्द्र पंचूरी, डॉ एस एन, बसलियाल, धीरेन्द्र सिंह बर्त्वाल, विकास नैथानी आदि साहित्य प्रेमियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर गढ़वाल हितैषणी सभा, दिल्ली के महासचिव पवन मैठाणी जी ने साहित्यिक संगोष्ठी की परिकल्पना की भूरी भूरी प्रशंसा की और भविष्य में हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। आभार वक्तव्य संदीप गढ़वाली के सुपुत्र मास्टर रुद्र घनशाला ने गढ़वाली भाषा में बोलकर सब का मन मोह लिया। मंच का संचालन वीरेंद्र जुयाल ‘उपिरि’ ने किया।
आगामी साहित्यिक संगोष्ठी में डॉ पृथ्वी सिंह केदारखंडी की दो पुस्तकों “प्राकृतिक शिक्षा के आयाम” एवं हिंदी काव्य संग्रह “वेदना हुई प्रखर” का विमोचन होना निमित्त है।
संगोष्ठी के सफल आयोजन पर धन्यवाद प्रस्ताव सहित जगमोहन सिंह रावत ‘जगमोरा’ ने अपने उद्बोधन में कहा – मेरा मानना है कि हर व्यक्ति के अंदर साहित्यकार जीवंत होता है, उसे जागृत करने की आवश्यकता होती है। साहित्य लेखन के लिए कोई भी आयु बाधक नहीं होती। मैं भी स्वयं सेवानिवृत्ति के बाद साहित्य लेखन में सक्रिय हुआ हूं। संगोष्ठी भाषाई क्षेत्रियता इत्यादि से मुक्त हों।