नई दिल्ली : भू-कानून संघर्ष समिति दिल्ली-एनसीआर द्वारा उत्तराखंड में सख्त भू कानून लागू करवाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में शहर ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के गाँवों से भी बड़ी संख्या में लोगों ने अपने हस्ताक्षर युक्त फार्म कूरियर द्वारा भू-कानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर के कार्यालय में भिजवाए हैं।
इस अभियान को लेकर आज भू-कानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर द्वारा मंडी हाऊस के समीप एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मार्गदर्शक अनिल पंत द्वारा भू कानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर को हस्ताक्षर युक्त फार्म सौंपे गए। इस दौरान बैठक में उपस्थित सक्रिय सदस्यों प्रेमा धोनी, सरिता कठैत, अनिल पंत, देवेंद्र भद्री, मोहन जोशी, अनुराग भरतरी, किशोर रावत, अजय नेगी, पंकज शर्मा, जगत सिंह बिष्ट ने हस्ताक्षर फार्म जमा कराऐ. साथ ही सख्त भू कानून लागू करवाने के लिए आगे की रणनीति तैयार की गई. जिसमें दिल्ली एनसीआर की सभी संस्थाओं को शामिल करना व हैंड बिल होर्डिंग, डिजिटल मीडिया द्वारा जन-जन जागरूक करना, उत्तराखंड से संबंधित नेताओं, अधिकारियों व पार्टी के अध्यक्षों को पत्र सौंपना व अन्य कठोर कदम उठाने पर विचार विमर्श किया गया।



