दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहाँ चोर आये दिन चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। बीती रात न्यू अशोक नगर में शिव मंदिर के नजदीक मोबाइल की दुकान “बालाजी कम्युनिकेशन” में चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये के मोबाइल चुरा लिए। दुकानदार के अनुसार लगभग छह लाख के मोबाइल की चोरी हुई है। चोरी का पता तब चला जब दुकान का मालिक सुबह दुकान खोलने के लिए आया, तो उन्हें दुकान का शटर टूटा हुआ मिला, अन्दर देखने पर पता चला कि दुकान में रखे सारे मोबाइल गायब हैं। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सुबह करीब 10 बजे क्षेत्र के सभी दुकानदार एकत्रित होकर दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगे। कुछ ही देर में क्षेत्र के थाना अध्यक्ष और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस दुकानों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार क्रीम कलर की सैंटरो कार मैं बैठे 4 युवकों ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की वारदात सौरव मेडिकल स्टोर पर लगे दिल्ली सरकार के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की खोजबीन करने का आश्वासन दिया है। दुकानदार ने बताया कि देर रात करीब 1:30 बजे चोरों ने शटर तोड़कर चोरी को अंजाम दिया।
न्यू अशोक नगर में बढ़ती हुई चोरी और अपराध की घटनाओं के खिलाफ क्षेत्रीय जनता में खासा रोष है। लोग ने एकत्रित होकर दिल्ली पुलिस की नाकामी के खिलाफ दिल्ली पुलिस हाय-हाय, दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। गौरतलब है कि पिछले 2 महीनों में यहां चोरी की कई वारदातें हो गई हैं। लेकिन पुलिस चोरों का कुछ पता नहीं लगा पाई है।



