satish kaushik death case

बॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक की दिल्ली में हार्ट अटैक से हुई मृत्यु के बाद पुलिस ने नया खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस ने फार्म हाउस से कुछ दवाइयां बरामद की है। दिल्ली के फार्महाउस में पार्टी के बाद ही तबीयत बिगड़ी थी। बता दें कि अब दिल्ली पुलिस फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में है। पिछले दिनों पुलिस अधिकारियों ने बताया था पोस्टमॉर्टम में कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक उद्योगपति के फार्म हाउस पर पार्टी का आयोजन किया गया था। पुलिस मेहमानों की सूची खंगाल रही है।

सूत्रों के अनुसार, पार्टी में एक उद्योगपति शामिल था जो एक मामले में वांछित है। सतीश कौशिक 8 मार्च को होली मनाने मुंबई से दिल्ली आए थे। सतीश कौश‍िक द‍िल्‍ली के कापसहेड़ा इलाके में ठहरे हुए थे। रात करीब 12 बजे खाने के बाद उन्हें बेचैनी महसूस हुई। यहां अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद आनन-फानन में उन्‍हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डाक्टरों ने उपचार के दौरान कौशिक को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ने इसे हार्ट अटैक ही बताया है बाकी शरीर में मौत से पहले क्या कुछ था, वो पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा जिसके लिए विसरा सेम्पल प्रिजर्व करवा दिया गया है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह मौत का सही कारण जानने के लिए विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिला पुलिस की एक क्राइम टीम ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली के उस फार्महाउस का दौरा किया जहां पार्टी आयोजित की गई थी और कुछ ‘दवाएं’ बरामद कीं। पुलिस को जो आपत्तिजनक दवाई के पैकेट मिले हैं वो किसके लिए थे, किसने इस्तेमाल किए, उनसे सतीश कौशिक का कोई संबंध है या नहीं ये जांच के बाद साफ होगा। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि, सतीश कौशिक दिन में कहां थे, वे बिजवासन के फार्महाउस किसलिए गए थे, उनके अचानक अस्वस्थ होने के पीछे क्या कारण हो सकता है? इन सभी सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, एक उद्योगपति के फार्म हाउस पर पार्टी आयोजित की गई थी। पुलिस गेस्ट लिस्ट को खंगाल रही है। पार्टी में वो उद्योगपति भी शामिल हुआ था, जिसकी पुलिस को तलाश है सतीश कौशिक की मौत के बाद से वह फरार चल रहा है।