Aftab Poonawala Shraddha murder case accused

नयी दिल्ली : दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड ने एक बार फिर लोगों को झकझोर कर दिया है। दिल्ली के छतरपुर में 28 वर्षीय आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर 28 वर्षीय श्रद्धा वाकर की बेरहमी से हत्याकर हैवानियत की सारी हदें पार कर दिया। साइको किलर आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या करने के बाद आरी से उसके शव के करीब 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे और दो माह में इन टुकड़ों को एक-एक कर महरौली के जंगल में फेंकता रहा। आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार किया जा चुका है।

दिल्ली पुलिस को मंगलवार हत्यारोपी आफताब अमीन पूनावाला को छतरपुर के जंगल में ले गयी जहां उसने कथित रूप से शव के टुकड़े फेंके थे। पुलिस ने जंगल में व्यापक सर्च अभियान चलाया लेकिन मृतका का सिर बरामद नहीं हो सका है। हालांकि दावा किया गया है कि अब तक श्रद्वा के शव के करीब 13 टुकड़े मिल चुके है। दक्षिणी दिल्ली के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हत्या की जांच के तहत आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को छतरपुर के जंगल के अलावा शहर के कुछ अन्य स्थानों पर ले जाया जाएगा।

जब पूनावाला को पुलिसकर्मी जंगल में ले गये तब उसका चेहरा कपड़े से ढका था तथा कैमरामैन एवं पत्रकार उसका फोटो एवं बयान लेने के लिए आपाधापी कर रहे थे। ऐसा लगता है कि इस नृशंस हत्या को लेकर जनाक्रोश सामने आने लगा है क्योंकि जब छतरपुर के जंगल में उसे ले जाया गया तब वहां एक महिला ने उससे सवाल किया कि उसे अपनी करतूतों पर शर्म नहीं है। पूनावाला ने जांच के दौरान पुलिस को बताया कि शादी को लेकर झगड़ा होने के बाद उसने अपनी साथी श्रद्धा वाकर को मार डाला तथा उसके शव को टुकड़ों में काटने का विचार उसे एक अमेरिकी टेलीविजन सीरीज डेक्सटर से आया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शव के टुकड़ों को रखने के लिए एक फ्रिज खरीदा तथा वह इन टुकड़ों को फेंकने के लिए आधी रात को निकलता था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने इन टुकड़ों को फेंकने की योजना इस आधार पर सावधानीपूर्वक बनाई थी कि शरीर का कौन सा हिस्सा जल्द से जल्द सड़ना शुरू हो जाता है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने जिन इलाकों में शव के टुकड़ों को फेंकने की जानकारी दी, वहां से 13 टुकड़े बरामद किये गए हैं, लेकिन फॉरेंसिक जांच के बाद ही पुष्टि हो सकेगी कि क्या ये पीड़िता से जुड़े हैं। पुलिस को अभी तक हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि पूनावाला और श्रद्धा वाकर ऑनलाइन डेटिंग ऐप के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में आये और बाद में दोनों मुंबई में एक कॉल सेंटर में काम करने लगे एवं दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।

पुलिस का कहना है कि लेकिन जब उनके परिवारों ने दोनों के अलग-अलग धर्म होने के कारण इस रिश्ते का विरोध किया तब यह युगल इस साल मई में दक्षिण दिल्ली के महरौली आ गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त-प्रथम (दक्षिण जिला) अंकित चौहान ने बताया, मध्य मई में शादी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो बढ गयी तथा पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या कर दी। उन्होंने ने बताया कि पूनावाला के साथ अपने रिश्ते को लेकर मतभेद के चलते श्रद्धा की अपने परिवारवालों से ठीक से बातचीत भी नहीं होती थी।

मुंबई में श्रद्धा के पिता द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि पूनावाला श्रद्धा के साथ मारपीट करता था और उसने पहले यह बात अपने परिवार को बतायी थी। जब महिला के पिता ने आरोपी को फोन किया तब उन्हें बताया गया कि दोनों कुछ समय पहले अलग हो गये। अपनी बेटी से संपर्क नहीं कर पाने पर उन्होंने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी। शिकायत मिलने के बाद, मुंबई पुलिस को श्रद्धा की अंतिम लोकेशन के रूप में दिल्ली का पता लगा और आफताब को भी फोन किया लेकिन उसके विरोधाभासी बयानों से संदेह पैदा हुआ, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने दिल्ली पुलिस को अपने साथ लिया।

जानकारी के मुताबिक, दोनों आठ मई को दिल्ली आए थे। उन्हें एक-दूसरे पर अवैध संबंध का शक था। इसी को लेकर अक्सर झगड़े होते थे और आखिरकार 18 मई की रात जब श्रद्धा नींद में थी तो आफताब ने उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव के कई टुकड़े कर फ्रिज में रखे और एक-एक कर महरौली के जंगल में ले जाकर फेंका। पुलिस ने शव के 13 टुकड़े बरामद कर लिए हैं। इन्हें डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है।

आफताब ने वेब सीरीज डेक्सटर देखने के बाद श्रद्धा की हत्या कर शव के टुकड़े करने की साजिश रची। चूंकि, वह शेफ था, इस वजह से उसे शव के टुकड़े करने और उसे सुरक्षित करने की जानकारी पहले से थी। इसलिए उसने हत्याकांड को लेकर पूरी योजना बना ली।

श्रद्धा के पिता विकास मदन वॉकर के मुताबिक, उन्हें श्रद्धा और आफताब के रिश्ते के बारे में 18 महीने बाद पता चला था। इसके बाद उन्होंने इस रिलेशनशिप का विरोध किया था, लेकिन श्रद्धा ने माता-पिता की बात नहीं मानी और कहा कि मैं 25 साल की हूं, अपने फैसले खुद ले सकती हूं।

श्रद्धा वाकर के पिता ने हत्या के आरोपित आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की है। इसके साथ ही श्रद्धा के पिता ने इस हत्याकांड के पीछे लव जिहाद की आशंका जताई है। श्रद्धा के पिता विकास वॉकर ने कहा कि मुझे इस वारदात को लेकर लव जिहाद के एंगल पर संदेह है। हम आफताब के लिए फांसी की सजा की मांग करते हैं।

आफताब अमीन पूनावाला को श्रद्धा वाकर की हत्या करने का बिल्कुल भी पछतावा नहीं था। ऐसा इसलिए है क्योंकि उसने श्रद्धा की हत्या के 15-20 दिन के भीतर दूसरी गर्लफ्रेंड बना ली। आफताब ने बम्बल ऐप के जरिये दूसरी गर्लफ्रेंड उसने बनाई और अगले ही दिन से उसे डेट करने लगा। ये जानकारी दिल्ली पुलिस की पूछताछ में सामने आई है।