नई दिल्ली: श्री बालाजी रामलीला कमेटी सीबीडी ग्रांउड कड़कड़डूमा में बुधवार को भव्य रामलीला का मंचन किया गया। लीला मंचन में कैक ई मंथरा संवाद, कैक ई – दशरथ संवाद, राम बनवास तथा दशरथ मरण का मंचन किया गया। भगवान के वन गमन पर दर्शकों के नेत्रों से अश्रु बहने लगे। कलाकारों ने इन दृश्यों का जीवंत मंचन किया।
श्रीबालाजी रामलीला कमेटी के प्रधान रमेश शर्मा (पिल्लू जी) ने लीला में मुख्य न्यायाधीश तथा एनजीटी न्यायिक सदस्य सुधीर अग्रवाल, मुकेश विनायक खंडेलवाल उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री वीएचपी तथा उत्तम दिल्ली प्रांत सह कार्यवाहक आरएसएस के अलावा भगवान दास केंद्रीय सदस्य परिवार प्रबोधन आरएसएस मुख्य अतिथि रहे। अतिथियों का प्रतीक चिन्ह और पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि रामलीला मंचन की विशेषता और आकर्षक का कलाकारों द्वारा किया जा रहा जीवंत मंचन है।
रामलीला कमेटी के महामंत्री रामकिशोर गुप्ता राम भाई ने बताया कि मंचन में हिंदू संस्कृति एवं भारत की धार्मिक परंपराओं के साथ ही रामचरित मानस को चौपाइयों का चित्रण व वर्णन भी किया जा रहा है।