दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के समाजसेवी, मृदुभाषी व जनप्रिय व्यक्तित्व प्रताप थलवाल का जन्मदिन गढ़वाल भवन में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर उत्तराखंड समाज के बुद्धिजीवी व समाजसेवी मौजूद रहे। इस शुभ अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्यों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस खास कार्यक्रम में भाजपा दिल्ली प्रदेश मंत्री एवं DPMI संस्थापक डॉ विनोद बछेती, गढ़वाल हितैषिणी सभा के पूर्व अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट, मंगल सिंह नेगी, रामेश्वर प्रसाद गोस्वामी, यशोदा घिल्डियाल, खेमराज कोठरी, देवेंदर सिंह गुसाईं, भगवान सिंह नेगी, अनिल पंत, जोत सिंह भंडारी, बृजमोहन सेमवाल, रूपचंद बरौली, आजाद सिंह नेगी, प्रदीप नौडियाल, राकेश गुसाईं, सुभाष गुसाईं, दीपक द्विवेदी, देवेंद्र सिंह बिष्ट, देवेंदर सिंह कैंतुरा, मनमोहन बिष्ट, प्रताप सिंह नेगी, पवन सिंह गुसाईं, सत्येंद्र नेगी, गणेश नेगी, गुलाब सिंह ज्याडा, बिशन सिंह राणा, जयलाल नवानी, सुरेंदर सिंह पंवार, जयानंद ध्यानी, हरिदत्त, मदन सिंह रावत व खेमराज कोठरी उपस्थित रहे।
उसके बाद उनके लक्ष्मीनगर स्थित कार्यालय में भी उत्तराखंड समाज के कई लोगों ने केक काटकर प्रताप थलवाल को जन्मदिन की शुभकामनयें दी। इस मौके पर पूजा गुसाई, रिया शर्मा, मंजू रतूड़ी, अंजू पुरोहित, पंकज पैन्यूली, उदय ममगई राठी, विनोद रतूड़ी, द्वारका प्रसाद चमोली, सुरेंद्र पंवार, सुभाष गुसाई सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के बाद, श्री थलवाल के लक्ष्मीनगर स्थित कार्यालय में भी उत्तराखंड समाज के लोगों ने एकत्र होकर केक काटा और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पूजा गुसाईं, रिया शर्मा, मंजू रतूड़ी, अंजू पुरोहित, पंकज पैन्यूली, उदय ममगई राठी, विनोद रतूड़ी, द्वारका प्रसाद चमोली, सुरेंद्र पंवार, सुभाष गुसाईं सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक उपस्थित रहे।
प्रताप थलवाल ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह स्नेह, प्रेम और सहयोग ही उन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है।