Uttarakhhand Mahakauthig 2023 : नोएडा स्टेडियम आज पूरी तरह से उत्तराखंड के रंग में रंगा नजर आया।  नोएडा स्टेडियम में चल रहे 13वें उत्तराखंड महाकौथिग के चौथे दिन आज यहाँ प्रवासी उत्तराखंडियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। रविवार की छुट्टी के चलते आज सुबह से मेले में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। और शाम होते होते यहाँ दर्शकों की भीड़ ने अब तक सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। एक समय ऐसा भी आया जब लगातार आ रही दर्शकों की अपार भीड़ को रोकने एवं सुरक्षा व्यवस्था में मद्देनजर कुछ देर के लिए कार्यक्रम स्थल पर इंट्री गेट बंद करने पड़े। एक अनुमान के मुताबिक आज नोएडा स्टेडियम में महाकौथिग (मेला) देखने के लिए करीब एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जो कि महाकौथिग के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा भीड़ मानी जा रही है।

13वें महाकौथिग मेले के चौथे दिन का आगाज मुख्य अतिथि पीएमओ ऑफिस से वरिष्ट आईएएस मंगलेश घिल्डियाल द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इस मौके पर आईएएस मंगलेश घिल्डियाल ने उत्तराखंड महाकौथिग मेले की जमकर सराहना की और पूरी महाकौथिग टीम को बधाई दी।

सुबह के सत्र मे उत्तरकाशी काशी विश्वनाथ से पधारे महंत अजय पूरी के नेतृत्व मे 15 सदस्यीय दल मंच पर विराजमान हुए। जहां टीम द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह पटका भेंट किया गया। उसके बाद सुपर मॉम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सुपर मॉम प्रतियोगिता में कुल 21 मॉम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में मुख्य जज की भूमिका उत्तराखंड की स्वरकोकिला कल्पना चौहान, फोक नृत्ययांगना पूजा आर्य तथा पिछली बार की सुपर मॉम रही पुष्पा भट्ट ने निभाई। सुपर मॉम प्रतियोगिता की विजेता बबली अधिकारी रही। जबकि भावना बिष्ट ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीँ दीपिका रावत तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा बिगरेली बांद का ख़िताब सुरेशी दानू को तथा लंबी धौंपेली की विजेता नीमा बिष्ट रही।

शाम के सत्र पूरी तरह उत्तराखण्ड म्यूजिक इंडस्ट्री की उभरती हुई जोड़ी रूहान भारद्वाज और करिश्मा शाह के नाम रहा। आजकल यूट्यूब पर उत्तराखंड का नया सेंसेशन बन रहे रूहान भारद्वाज और करिश्मा शाह की जोड़ी ने अपनी जबरदस्त परफोर्मेंस से आग लगा दी। उत्तराखंड की इस युवा युगल जोड़ी ने “अब लागौलू मंडाण…”, फूल फुले आरू रे…, छक के पीणी दारू रे.. से लेकर डाली डाली फूलों की, तुझको बुलाये रे मुसाफिर मेरे उत्तराखंड में… तक एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन पहाड़ी गीत गाकर दर्शकों खूब नचाया। रूहान भारद्वाज और करिश्मा शाह ने पुराने सुपरहीट गीतों को अपने अंदाज में मैशप बनाकर गाया। उनके अलावा लोक गायक चंद्र प्रकाश ने भी कई लोक गीतों की प्रस्तुति दी।

महाकौथिग में पहाड़ी उत्पादों, आभूषणों एवं पोशाकों के अलावा पहाड़ी खानपान के करीब 135 स्टाल लगे हैं। जहाँ पर आज लोगों ने जमकर खरीददारी की। खानपान का मुख्य आकर्षण संजय चौहान की “पहाड़ी घरात” और दामिनी जुयाल की “भूके मोन (BHOOKE मोन)” स्टाल रहे। एक ओर जहाँ पहाड़ी घरात में लोगों ने झंगोरे की खीर, मंडवे की रोटी, झंगोरा, घर्या चावल का भात, तोर की दाल सहित कई ठेठ पहाड़ी व्यंजनों का जमकर लुफ्त उठाया, वहीँ भूके मोन (BHOO KE मोन) में चाउमीन, डोसा समेत कई फास्टफूड खाने को मिले। कुल मिलाकर आज का दिन स्टाल मालिकों के लिए भी पैसा वसूल का रहा। कल महाकौथिग के अंतिम दिन भी क्रिसमस की छुट्टी के चलते भारी भीड़ का अनुमान लगाया जा रहा है।