ग्रेटर नोएडा : कोरोना महामारी के चलते आज तकरीबन सभी लोग आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। कोरोना संकट काल में कारोबारी से लेकर नौकरीपेशा तक सबकी इनकम कम हुई है। यहाँ तक कि कुछ लोगों को तो नौकरी से भी हाथ धोना पड़ा है। ऐसे में प्राइवेट स्कूलों की भरी भरकम फीस ने अभिभावकों की चिंता को और बढ़ा दिया है। कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए हालात को देखते हुए अभिभावक लॉकडाउन के दौरान की फीस माफ करने की लगातार मांग कर रहे हैं। इसको लेकर पिछले कई माह से आंदोलन चल रहा है। अभिभावक आए दिन स्कूलों के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस बीच संकट के इस हालात में ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल ने फीस में छूट देकर अभिभावकों को कुछ हद तक राहत देने का काम किया है। स्कूल प्रबंधन ने फीस में 20 फीसदी की छूट देने की घोषणा की है। स्कूल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक कोविड-19 को देखते हुए अप्रैल से सितंबतर माह तक की फीस में 20% की छूट दी गई है। यह छूट तभी तक मिलेगी जब तक ऑनलाइन क्लास चलेंगी। जिस दिन से स्कूल खुल जायेंगे, उस दिन से पहले की तरह पूरी फीस लागू होगी। इसके अलावा जो अभिभावक पहले ही पूरी फ़ीस जमा कर चुके हैं, उनकी बकाया राशि आगे की फीस में समायोजित की जाएगी।
हालांकि कुछ अभिभावक अभी भी इससे संतुष्ट नहीं हैं। कुछ अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबन्धन को लॉकडाउन के दौरान यानी अप्रैल, मई व जून की फीस पूरी तरह से माफ़ करनी चाहिए तथा इसके बाद सिर्फ ट्यूशन फीस ही लेनी चाहिए। वहीँ कुछ अभिभाक स्कूल प्रवंधन के इस फैसले से सहमत है।