YIEDA Medical Device Park

नोएडा: प्रयोगशाला और ब्लड बैंक उपकरणों के लिए विश्वसनीय नाम कृष बायोमेडिकल्स ने यमुना इंडस्ट्रियल एंड इकॉनमिक डेवलपमेंट अथॉरिटी (YIEDA) के मेडिकल डिवाइस पार्क में अपना अत्याधुनिक विनिर्माण केंद्र शुरू किया। यह उपलब्धि कंपनी को बायोमेडिकल सेक्टर में पहला ‘फर्स्ट मूवर’ बनाती है।

कंपनी की स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी और तब से यह एआई-आधारित डाटा मॉनिटरिंग, RFID सिक्योरिटी सिस्टम और सटीक लैब व ब्लड बैंक उपकरणों जैसे आधुनिक समाधान प्रदान कर रही है। होरीबा, थर्मोफिशर, डायसिस, स्नाइब और हेल्मर जैसे वैश्विक नेताओं के साथ साझेदारी के माध्यम से कंपनी ने भारत के स्वास्थ्य संस्थानों को लगातार नवीन और भरोसेमंद उपकरण उपलब्ध कराए हैं।

घरेलू निर्माण क्षमता को मिलेगा बढ़ावा

नए केंद्र के साथ कृष बायोमेडिकल्स का लक्ष्य देश में उत्पादन क्षमता बढ़ाना, आयात पर निर्भरता कम करना और भारत को वैश्विक बायोमेडिकल उद्योग में मजबूत बनाना है। यह फैक्ट्री आधुनिक उत्पादन प्रणालियों से लैस है और स्वास्थ्य सेवाप्रदाताओं की बदलती जरूरतों के अनुरूप विश्वस्तरीय उपकरणों का निर्माण करेगी।

कंपनी प्रबंधन का बयान

कंपनी के प्रमुख एम. शरद जैन ने कहा, “यीडा के मेडिकल डिवाइस पार्क में हमारा विनिर्माण केंद्र केवल विस्तार नहीं, बल्कि भारत की स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता की प्रतिबद्धता है। हमें गर्व है कि हम इस क्षेत्र के पहले निवेशक हैं और ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में योगदान देंगे, जहां नवाचार, गुणवत्ता और पहुंच साथ-साथ हों।”

उद्घाटन समारोह

सोमवार को आयोजित उद्घाटन समारोह में यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह (आईएएस) और ओएसडी शैलेन्द्र कुमार भाटिया (आईएएस) ने संयंत्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जीएम प्रोजेक्ट राजेन्द्र भाटी, एसओ नंदकिशोर सुंद्रीयाल तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।