नई दिल्ली: दिल्ली के पंचकुया रोड स्थित ‘गढ़वाल भवन’ में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी स्व. देव सिंह नेगी के परिवार की साहत्यार्थ उत्तराखंड यूथ एसोसिएशन सहित उत्तराखंड की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा रविवार, 4 अगस्त एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उत्तराखंड आंदोलनकारी होने के बावजूद स्वर्गीय देव सिंह के परिवार को उत्तराखंड सरकार से कोई सहायता नहीं मिली। और न ही उनके परिवार में कोई कमाने वाला ही है। देव सिंह नेगी खुद एक प्राइवेट नौकरी में थे, बच्चे अभी पढ़ रहे है। उनके परिवार की माली हालत ठीक नहीं है, जिसको देखते हुए सामाजिक संस्थाएं आगे आई और उनके सहायतार्थ एक भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। जिससे परिवार को कोई आर्थिक मदद मिल सके। उनकी इस सोच को उत्तराखंड समाज ने सर आँखों पर लिया और अपने-अपने सामर्थ्य अनुसार मदद कर देव सिंह की शहादत को सम्मान प्रदान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में आमंत्रित सदस्यों में हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा, DPMI के चेयरमैन एवं प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. विनोद बछेती, समाजसेवी प्रताप घुघतियाल, महावीर सिंह राणा, रोशनी चमोली, एवं साहिबाबाद के निगम पार्षद अनिल राणा, स्वर कोकिला कल्पना चौहान व राजेंद्र चौहान ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग प्रस्तुतियों को खूब सराहा। इसके अलावा उत्तराखंड समाज से हर क्षेत्र की हस्तियों ने इस कार्यक्रम में अपनी शिरकत की एवं अपना सहयोग दिया।
उत्तराखंड संस्कृति से जुडी महान हस्तियों में न्योली गायिका आशा नेगी, लोकगायिका मंगला रावत, राहुल सती, एवं उभरती बाल गायिकाओं, शगुन उनियाल व पलछिन ने अपने सुंदर गीतों स्वर्गीय देव सिंह नेगी को श्रद्धांजलि दी। वहीँ आजकल हर स्टेज में छाये भगवत मनराल ग्रुप व् चंद्रा के रॉकर्स ग्रुप ने बहुत शानदार प्रस्तुतियों से लोगों का दिल जीत लिया। इसके अलावा लक्ष्मी रावत, देव सौंटियाल व एमएस द्विवेदी के बच्चों ने उत्तराखंडी संगीत पर अपनी कला को प्रदर्शित किया। इसके अलावा रीना रतूड़ी ने अपने डांस से सबका मन मोह लिया तो सभागार के बाहर छोटे से बच्चे अभिषेक बिष्ट ने अपनी पेंटिग से सबको आकर्षित किया।
इस कार्यक्रम में एक बात जो नई देखने को मिली वो थी नए और पुराने साहित्यकारों ने मिलकर लगाई पुस्तक प्रदर्शनी। इसमें जितनी भी पुस्तकों बिक्री हुई वह सम्पूर्ण राशि इन साहित्यकारों ने देव सिंह नेगी के परिवार को सहयोग स्वरुप भेंट की। कुल मिलकर 3 लाख के लगभग राशि एकत्रित हुई। कर्यक्रम को मीडिया जगत से वॉइस ऑफ़ माउंटेन, पर्वतीय न्यूज़, अंचल पत्रिका, देवभूमिसंवाद।कॉम, प्यारा उत्तराखंड, उत्तराखंड जागरण सहित कई मीडिया में अपना पूरा सहयोग दिया। इसके अलावा खुदेड़ डांडी काठी ग्रुप के अनूप सिंह नेगी तथा उत्तराखंड एकता मंच के अनिल पंत का भी विशेष सहयोग रहा। उत्तराखंड शहीद के परिवार की मदद के लिए लोगो का उत्साह देखने लायक था। सभी अपनी अपनी तरफ से हर सहयोग प्रदान कर रहे थे। उत्तराखंड समाज में इस तरह की जाग्रति देखकर अच्छा लगा।
द्वारिका चमोली की रिपोर्ट