Swachh Survekshan 2020, Indore becomes cleanest city in the country

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत देश के सबसे साफ शहरों के नाम की घोषणा कर दी है। देश के सबसे साफ शहरों की लिस्ट में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर ने लगातार चौथी बार प्रथम स्थान हासिल किया है। इंदौर शहर को इससे पहले भी वर्ष 2017, 2018 और 2019 में देश के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिल चुका है। जबकि वर्ष 2016 में शुरू हुए पहले स्वच्छ सर्वेक्षण में मैसूर ने देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब ने हासिल किया था। तब से लेकर लगातार चौथी बार यह ख़िताब इंदौर शहर की झोली में गया है।

केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘स्वच्छ महोत्सव’ कार्यक्रम में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2020’ के परिणामों की घोषणा की। जिसमे कुल 129 शहरों को पुरस्कार प्रदान किए गए। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत जारी लिस्ट में पहले नंबर पर इंदौर शहर है, जबकि दूसरे स्थान पर गुजरात का सूरत शहर है। तीसरा स्थान नवी मुंबई का है। करीब एक महीने चले इस सर्वेक्षण के दौरान एक करोड़ 70 लाख नागरिकों ने स्वच्छता ऐप पर पंजीकरण किया है। सोशल मीडिया पर 11 करोड़ से अधिक लोग इससे जुड़े।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए इंदौर वासियों, अधिकारियों और स्वच्छता योद्धाओं को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है। शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, ‘आज मध्य प्रदेश के लिए गर्व और प्रसन्नता का क्षण हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में देश के सबसे स्वच्छ शहर में प्रथम स्थान के सम्मान के लिए इंदौरवासियों, अधिकारियों एवं स्वच्छता योद्धाओं को बधाई। इस प्रोत्साहन और सम्मान के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से आभार।’

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020  देहरादून पूरे प्रदेश में अव्वल, पूरे देश में 124वां स्थान

भारत सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामों में देहरादून ने जबरदस्त उछाल मारते हुए 124 वां स्थान हासिल किया। पिछली बार दून की 384 रैंक थी। दून नगर निगम को इस बार 260 रैंक का फायदा मिला। जो पूरे देश में सर्वश्रेष्ठ है।

यहां देखें कौन सा शहर किस स्थान पर है।

Top 20 cities – More than 10 Lakh Population

RANKCITY NAMESCORE
1Indore5647.56
2Surat5519.59
3Navi Mumbai5467.89
4Vijaywada5270.32
5Ahmedabad5207.13
6Rajkot5157.36
7Bhopal5066.31
8Chandigarh4970.07
9GVMC Visakhapattnam4918.44
10Vadodara4870.34
11Nashik4729.46
12Lucknow4728.28
13Gwalior4696.36
14Thane4606.35
15Pune4477.31
16Agra4391.51
17Jabalpur4368.55
18Nagpur4345.06
19Ghaziabad4283.26
20Prayagraj4141.47