loksabha-election-delhi

नई दिल्ली : आगामी 12 मई को दिल्ली की 7 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस और आप के बीच सीटों को लेकर गठबंधन की संभावनाएं खत्म होने के बाद आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले दिल्ली की सभी 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे। जबकि कांग्रेस ने दिल्ली की 6 सीटों पर आज अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने दक्षिण दिल्ली से अभी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। वहीँ भारतीय जनता पार्टी ने भी दिल्ली की 6 सीटों के लिये उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने  उत्तर पश्चिम दिल्ली पर अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं कही है।

जाने कौनकिस सीट पर है किसे सामने

लोकसभ सीटबीजेपीकांग्रेसआप
पूर्वी दिल्लीगौतम गंभीरअरविंदर सिंह लवलीआतिशी
पश्चिम दिल्लीप्रवेश वर्मामहाबल मिश्राबलबीर सिंह जाखड़
नई दिल्लीमीनाक्षी लेखीअजय माकनब्रजेश गोयल
उत्तर पश्चिम दिल्लीअभी तय नहींराजेश लिलोठियागुग्गन सिंह
उत्तर पूर्व दिल्लीमनोज तिवारीशीला दीक्षितदिलीप पांडेय
चांदनी चौकडॉ. हर्षवर्धनजयप्रकाश अग्रवालपंकज गुप्ता
दक्षिण दिल्लीरमेश विधूड़ीअभी तय नहींराघव चड्ढा

इस बार दिल्ली में कई सीटों पर रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में 95 सीटों पर मतदान संपन्न, देखें कहाँ कितनी वोटिंग हुई