नई दिल्ली: घुघुती फाउंडेशन द्वारा दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 स्थित रेडफॉक्स पार्क में आयोजित तीन दिवसीय ‘राज्योत्सव’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आज रंगारंग आगाज हो गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ घुघुती फाउंडेशन के नागेंद्र दत्त शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिसके बाद विधिवत रूप से सुबह के सत्र के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज सुबह मुख्य रूप से उतराखंडी भजन कीर्तन मंडली प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमे 10 टीमों की 120 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता मे मुख्य जज की भूमिका मे रेखा चौहान, उर्मिला ढोंडियाल तथा संगीता अजनवी रही.
प्रतियोगिता के दौरान सभी 10 टीमों ने उत्तराखंड के भजनों कीर्तनों की शानदार प्रस्तुतियां पेश की. प्रतियोगिता मे उत्तराखंड कीर्तन मंडली न्यू कोंडली दिल्ली की टीम प्रथम स्थान पर रही. वहीं माँ नारायणी कीर्तन मंडली मयूर विहार दिल्ली को दूसरा स्थान मिला. जबकि दुर्गा कीर्तन मंडली खोड़ा को तीसरा स्थान मिला.
शाम के सत्र मे रही गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी के गीतों के धूम
शाम के सत्र का शुभारंभ गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी द्वारा धरती हमरा गढ़वाल की…गीत से किया गया।
जिसके बोल त्रिजुगीनारायण, यखी पहाड़ों मा जड्डु ह्वेगे भारी, फूल फूल बोलू के बुरांस बोलू.. लागी भटूली, आदि एक से बढ़कर एक सुपरहिट गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीँ अनिल बिष्ट ने हनुमंत बलबीरा, ऐजा ए भानुमति पाबो बजारा जैसे मंत्रमुग्ध गीतों से समा बांध दिया।
कार्यक्रम मे मंच संचालक की भूमिका गणेश खुगशाल गणि, आयुषी जुयाल तथा प्रशांत गगोड़िया रहे.
घुघुती फाउंडेशन के आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति, लोक संगीत और परंपराओं को देश की राजधानी में सहेजना एवं प्रचारित करना है। कहा कि यह आयोजन उत्तराखंडी समाज को एक मंच पर जोड़ने के साथ-साथ नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
कार्यक्रम को देखने महाकौथिग के अध्यक्ष हरीश असवाल, गढ़वाल हितेषणी संस्था के पूर्व अध्यक्ष अजय बिष्ट, दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय दरमोड़ा, वरिष्ठ समाजसेवी अनिल पन्त, भाजपा नेता दिगपाल कैंतुरा, पत्रकार नीरज रावत, सत्येन्द्र नेगी, आशीष रावत, यशोदा घिल्डियाल, सुनीता ध्यानी, मंजू जोशी, सुनीता रावत सहित दिल्ली-एनसीआर से बड़ी संख्या में उत्तराखंडी प्रवासी पहुंचे थे।



