दिल्ली में चल रहे नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट में बीते शनिवार-रविवार को हुए मैचों में ये 6 टीमें रहीं विजयी
नई दिल्ली : देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) के तृतीय नॉकआउट क्रिकेट प्रीमियर लीग मुकाबलों में बीते 29-30 अक्टूबर (शनिवार-रविवार) को नवाव पटोदी जामिया ग्राउंड तथा चीला ग्राउंड दिल्ली में कुल 6 मैच खेले गए। जिनमे जय मां बहुना देवी गढ़ कुमाऊं, मार्बल वारियर्स, उत्तराखंड प्रकोष्ठ, THPL, देवभूमि उत्तराखंड गढ़ कुमाऊं, देवांचल क्रिकेट क्लब नोएडा ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है. 09 अक्तूबर, 2022 से शुरू हुए नॉकआउट क्रिकेट प्रीमियर लीग 2022 में इस बार 42 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें पहली बार दो महिला क्रिकेट टीम भी भाग ले रही हैं।
शनिवार के मुकाबले
पहला मैच: हरियाली क्रिकेट क्लब व जय मां बहुना देवी गढ़ कुमाऊं
शनिवार को पहला मैच हरियाली क्रिकेट क्लब व जय मां बहुना देवी के बीच खेला गया। जिसमें जय मां बहुना देवी गढ़ कुमाऊं ने यह मैच 15 रन से जीता। जय मां बहुना देवी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 119 रन बनाए। जवाब में हरियाली क्रिकेट क्लब 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 104 ही बना सकी। इस मुकाबले में मैन आफ द मैच हेमंत सिंह बसेरा रहे।
दूसरा मैच: मार्बल वारियर्स व गढ़वाल सुपर किंग
दूसरा मैच मार्बल वारियर्स व गढ़वाल सुपर किंग के बीच खेला गया। जिसमें मार्बल वारियर्स 74 रन से विजयी रहा। मार्बल वारियर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 141 रन बनाए। जवाब गढ़वाल सुपर किंग 11.3 ओवर में 67 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में मैन आफ द मैच गिरीश रतूड़ी रहे।
तीसरा मैच: उत्तराखंड प्रकोष्ठ व उत्तराखंड एरोस
तीसरा मैच उत्तराखंड प्रकोष्ठ व उत्तराखंड एरोस के बीच खेला गया। जिसमें उत्तराखंड प्रकोष्ठ 40 रन से विजयी रहा। उत्तराखंड प्रकोष्ठ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 112 रन बनाए। जवाब में उत्तराखंड एरोस 11.3 ओवर में 72 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में मैन आफ द मैच शुभम बिष्ट बसेरा रहे।
रविवार के के मुकाबले
पहला मैच: 1UK क्रिकेट क्लब श्याम विहार व THPL
रविवार को पहला मैच 1UK क्रिकेट क्लब श्याम विहार व THPL के बीच खेला गया। जिसमें THPL ने यह मैच 10 विकेट से जीता। 1UK क्रिकेट क्लब श्याम विहार की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.1 ओवर में मात्र 36 पर आलआउट हो गयी। जवाब में THPL ने 4 ओवर में बिना विकेट गंवाए 40 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में मैन आफ द मैच आकाश रहे।
दूसरा मैच: देवभूमि उत्तराखंड गढ़ कुमाऊं व पहाड़ी बॉयस
दूसरा मैच देवभूमि उत्तराखंड गढ़ कुमाऊं व पहाड़ी बॉयस के बीच खेला गया। जिसमें देवभूमि उत्तराखंड गढ़ कुमाऊं 36 रन से विजयी रहा। देवभूमि उत्तराखंड गढ़ कुमाऊं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 145 रन बनाए। जवाब पहाड़ी बॉयस 14.4 ओवर में 105 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में मैन आफ द मैच यशपाल सिंह रावत रहे।
तीसरा मैच: देवांचल क्रिकेट क्लब नोएडा व गढ़वाल क्रिकेट क्लब
तीसरा मैच देवांचल क्रिकेट क्लब नोएडा व गढ़वाल क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमें देवांचल क्रिकेट क्लब नोएडा 64 रन से विजयी रहा। देवांचल क्रिकेट क्लब नोएडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.2 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 115 रन बनाए। जवाब में गढ़वाल क्रिकेट क्लब 9.3 ओवर में 51 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में मैन आफ द मैच पंकज बिष्ट रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र रावत अकाउंटेंट, वॉलीबॉल कोच शेर सिंह बंसल जामिया यूनिवर्सिटी, सुरेंद्र रावत बास्केटबॉल कोच जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, डॉक्टर मुनीश हाकी कोच जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, मुख्य अतिथि राज आनंद सेमवाल भूतपूर्व अधिशासी अभियंता एमसीडी रहे।
टूर्नामेंट में इनामी राशि प्रथम पुरस्कार रु.1,11,000/- +ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार रु. 71,000/- +ट्रॉफी तथा तृतीय पुरस्कार रु. 21,000/- +ट्रॉफी होगी। इसके साथ ही कई और आकर्षक पुरुस्कार संस्था की ओर से खिलाड़ियों को दिए जाएंगे।