नई दिल्ली: थर्ड आई फाउंडेशन के तत्वावधान में 12 मार्च को भगवान बुद्धा चेरिटेबल ब्लड बैंक, वसुंधरा, दिल्ली के पास फाउंडेशन के पदाधिकारी सोहन सिंह के जन्मदिवस पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया इस दौरान 51 यूनिट रक्त घटक एकत्रित किये गए। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी महेंद्र डंडरियाल, सोहन सिंह, तरुण रावत, एनएस नेगी ने भी अपने रक्त का स्वेच्छिक दान किया। नारीशक्ति उत्तराखंड की लोकगायिका कमला नेगी ने पहली बार रक्तदान किया व समस्त भारतीयों व समस्त उत्तराखंडी महिलाओं को रक्तदान करने को कहा।
इस अवसर पर उत्तराखंड के मिथुन दा के नाम से जाना जाने वाले कुलदीप ने भी स्वेच्छिक रक्तदान कर समस्त देशवासियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया. युवा शक्ति के रूप में 3 बार रक्तदान कर चुके उभरते हुए उत्तराखंडी कलाकार अनुज कंडारी ने रक्तदान करते हुए रक्तदान के फायदे के बारे में बताया व युवा शक्ति को आगे आने को कहा। इसके अलावा नितिन, हिमाशु, दिनेश व अन्य रक्तदाताओं ने अपने रक्त का स्वेच्छिक दान किया।
फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन सुमित नेगी ने भी 16वीं बार रक्तदान कर बताया कि फाउंडेशन दिल्ली में उत्तराखंड की समस्त संस्थाओं के साथ मिलकर रक्तदान व मेडिकल जैसी सुविधाओं को मुहैया करवाएगा। उन्होंने कहा कि जन्मदिवस व किसी भी उपलक्ष्य पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जाता है तो फाउंडेशन योगदान करेगा। फाउंडेशन के पदाधिकारी प्रेम सिंह रावत ने बताया कि आगामी स्वेच्छिक रक्तदान शिविर जल्दी लगाया जावेगा। उन्होंने कहा कि सभी स्वेच्छिक रक्तदाताओं को रक्तदान से पहले रिफ्रेशमेंट व रक्तदान पश्चात रक्तदाता प्रशस्ति पत्र, सेनेटाइजर, पैन व मेडीकल रिपोर्ट 07 दिवस के भीतर रक्तदाताओं को उपलब्ध करवा दी जाएगी, जानकारी के लिए बता दे कि यदि ये जांचे बाहर करवाई जाती है तो 2500-3000 रुपये का खर्चा आता है तब रिपोर्ट मिलती है और यंहा फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क मेडिकल जांच रिपोर्ट भी मुहैया करवाई जा रही है।