Pravasi-Jan-Sangathan-Faridabad

फरीदाबाद : सामाजिक संस्था “जिला कोटद्वार (प्रस्तावित) प्रवासी जन संगठन फरीदाबाद” द्वारा बीते 8 दिसम्बर को विमान दुर्घटना में शहीद हुए देश के प्रथम सीडीएस स्व. जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधुलिका रावत एवं अन्य 12 सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि देने हेतु बीएन पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद के प्रांगण में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने शहीदों के प्रति अपने उद्गार व्यक्त करते हुए शहीदों के चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान स्व. सीडीएस बिपिन रावत सहित सभी दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई।Pravasi-Jan-Sangathan-Faridabad

श्रद्धांजलि सभा में जाने माने समाजसेवी कृपा राम शर्मा, सुरेंद्र सिंह गुसाई, गोपाल उनियाल, आरपी उनियाल, राकेश घिल्डियाल एवं सतीश ध्यानी ने प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की महानता और देश के लिए समर्पण भाव के बारे में लोगो को बताया। इस मौके पर जिला कोटद्वार (प्रस्तावित) प्रवासी जन संगठन फरीदाबाद के अध्यक्ष सते सिंह नेगी, महासचिव ओम प्रकाश कुकरेती सहित सभी पदाधिकारी भी उपस्तिथ रहे।