अमर शहीद एवं टिहरी जनक्रांति के नायक श्रीदेव सुमन की 78वीं पुण्यतिथि पर प्रवासी उत्तराखंडियों द्वारा उनके बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर 25 जुलाई, 2022 को टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद (पँजी.) दिल्ली द्वारा अमर शहीद श्रीदेव सुमन के 78वें बलिदान दिवस पर गढ़वाल भवन, नई दिल्ली के भागीरथी सभागार में गढ़वाल हितैषिणी सभा दिल्ली, एवं श्रीदेव सुमन चैरिटेवल ट्रस्ट दिल्ली, के सहयोग से एक भव्य श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्व प्रथम परिषद की ओर से मुख्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्वलित कर सुमन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान लोकसभा सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत ने शहीद श्रीदेव सुमन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मात्र 28 वर्ष 2 महीने की अल्पायु में ही अपने देश के लिए शहीद होने वाले श्रीदेव सुमन उत्तराखंड के एक महान बलिदानी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लेखक, पत्रकार व टिहरी की ऐतिहासिक जनक्रांति के भी महानायक थे। श्रीदेव सुमन ने ब्रिटिश हुकूमत और टिहरी की अलोकतांत्रिक राजशाही के खिलाफ 84 दिनों की एतिहासिक भूख हड़ताल के बाद यानी 25 जुलाई 1944 को अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष, संरक्षक, महावीर सिंह राणा एवं समस्त पदाधिकारीगण, कार्यकारणी एवं समाज के अनेकों गणमान्य समाज सेवी, समाज से जुडी हुई अनेकों मातृ शक्ति, परिषद के संस्थापक सदस्यों में पूर्व महासचिव, महावीर सिंह केमवाल, पूर्व अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी, पूर्व अध्यक्ष आजाद सिंह नेगी, परिषद् के पूर्व महासचिव एवं गढ़वाल हितैषणी सभा के वर्तमान अध्यक्ष अजय बिष्ट, पूर्व महासचिव महादेव प्रसाद बलूनी, गढ़वाल हितैषणी सभा के पूर्व अध्यक्ष सूरत सिंह रावत, पूर्व संगठन सचिव मुरारी लाल खंडूरी,वरिष्ठ सदस्यों में बिशन सिंह राणा, धन सिंह नेगी, मातृ शक्ति में श्रीमती मनोरमा भट्ट, श्रीमती राखी बिष्ट, श्रीमती कुसुम बिष्ट, श्रीमती रोशनी चमोली, श्रीमती शीला कटैथ, श्रीमती लक्ष्मी नौतियाल, आशा नौटियाल, श्रीमती गीता गुसाईं नेगी, श्रीमती नीलम नौटियाल, श्रीमती यशोदा घिल्डियाल, श्रीमती रेनू उनियाल एवं हमारे विशिष्ट अतिथि गढ़वाली – कुमाउनी – जौनसारी अकादमी दिल्ली के उपाध्यक्ष एवं मयूर पब्लिक स्कूल के संस्थापक मनवर सिंह रावत, पूर्वी दिल्ली के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन एवं वर्तमान में दिलशाद गार्डन से भाजपा निगम पार्षद वीर सिंह पँवार, भाजपा उत्तराखंड प्रकोष्ठ दिल्ली के प्रभारी अर्जुन सिंह राणा, श्रीदेव सुमन चैरिटेवल ट्रस्ट दिल्ली के अध्यक्ष लाखीराम डबराल, पूर्व अध्यक्ष, अधिवक्ता बद्री प्रसाद अन्थवाल, विकास चमोली, अनिल पंत जी, लखपत भंडारी नेगी, राकेश नेगी, कवि घिल्डियाल, सहित समाज के वरिष्ठ पत्रकार, साहित्यकार, समाजसेवियों ने आज श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, वर्तमान लोकसभा सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत एवं श्रीमती संयोगिता ध्यानी और दर्शन सिंह रावत के निर्देशन में बाल कलाकारों द्वारा श्रीदेव सुमन के जीवन पर आधारित शानदार प्रस्तुति पेश की. श्रीमती मनोरमा तिवाड़ी भट्ट एवं महावीर सिंह केमवाल ने सुमन को गढ़वाली में बनाई हुई कविता के माध्यम से अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी। श्रीदेव सुमन के 78वे बलिदान दिवस श्रद्धांजलि सभा में सभी महानभावों एवं मातृशक्ति की गरिमामय उपस्तिथि हेतु परिषद् के सभी पदाधिकारीयों एवं कार्यकारणी सदस्यों द्वारा आभार प्रकट किया गया।