नोएडा: नोएडा फेस-2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैंट चौराहे पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया, प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह मदरसन कंपनी की महिला कर्मचारी को ले जा रही एक बस को नोएडा फेस-2 के कैंट चौराहे पर एक तेज रफ़्तार बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस वहीँ पर पलट गई.इस हादसे में बस में सवार 40 महिलाएं घायल हो गई है.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फेस 2 थाना पुलिस ने राहत व बचाव कार्य करते हुए सभी घायल महिलाओं को तुरंत इलाज के लिए नोएडा कैलाश और चौधरी अस्पताल में भेज दिया है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 महिला कर्मचारी सवार थी. पुलिस ने ट्रक व ट्रक ड्राइवर को कब्जे में ले लिया है.
यह भी पढ़ें:
सेल्स मैनेजर रूपेंद्र चंदेल हत्याकांड: आरोपी पत्नी अमृता गिरफ्तार