गाजियाबाद : चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर शनिवार को देवभूमि आर्टस क्लब द्वारा इंदिरापुरम के न्याय खंड-1 स्थित शिवाजी पार्क में एक विशाल उत्तराखंडी भजन संध्या का आयोजन किया गया। उत्तराखंड के प्रसिद्ध संगीतकार राजेंद्र चौहान के निर्देशन में आयोजित उत्तराखंडी भजन संध्या को देखने बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडी पहुंचे।
कायर्क्रम में जहाँ एक ओर मंगल गीतों के साथ कृष्ण, राधा, शिव, पार्वती जी की मनमोहक एव दर्शनीय झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया वहीँ उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका स्वरकोकिला कल्पना चौहान, युवा लोक गायक रोहित चौहान एवं लोक गायिका आशा जोशी के के गीतों ने समा बांध दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सुनील शर्मा ने साहिबाबाद विधानसभा सीट पर उन्हें रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने के लिए प्रवासी उत्तराखंडियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि वे हर परिस्थितियों मे उत्तराखंड समाज का साथ खड़े रहेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष चंदन सिंह गुसाईं, मीना भंडारी, इंदिरा चौधरी, विमला रावत, आदित्य घिल्डियाल, रजनी जोशी, नरेंद्र बिष्ट, हरीश असवाल, संजय चौहान, दिनेश लखेड़ा, शशि प्रकाश धस्माना, विकास, सौरभ धस्माना, महेश नेगी, तान्या आर्या, सुनीता बिष्ट, प्रभा बिष्ट, राखी धनाई सहित देवभूमि आर्टस क्लब की समस्त टीम उपस्थित रही।