Jai Maa Dhari Devi

Jai Maa Dhari Devi: उत्तराखंड की पहली धार्मिक फिल्म “जै मां धारी देवी” फ़िल्म आज यानी 2 जून से आपके शहर के नजदीकी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है। फिल्म उत्तराखंड की प्रसिद्ध व देवभूमि की रक्षक मानी जाने वाली माँ धारी देवी पर बनाई गई है। फिल्म में उत्तराखंड के जाने-माने सितारे राजेश मालगुडी, गीता उनियाल, सुमन गौड़, अजय सिंह बिष्ट, गौरव गैरोला, शिवानी भंडारी, पूजा काला, राजेश जोशी, आनंद सिलस्वाल, जगमोहन रावत, विनीता नेगी, राजेंद्र नेगी, पदम गुसाईं और राज कबसूड़ी आदि  है।

फ़िल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक प्रख्यात फिल्मकार देबू रावत हैं। फिल्म का कर्णप्रिय गीत-संगीत गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का है। वहीँ फिल्म के गीतों को लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, स्वर कोकिला मीना राणा, अंजली खरे, लेखराज भंडारी  और मंजू सुंद्रियाल ने अपनी खुबसूरत आवाज से सजाया है।

फिल्म के निर्माता निर्देशक देबू रावत ने बताया कि यह फिल्म देवभूमि की रक्षक मानी जाने वाली माँ धारी देवी पर बनाई गई है। फिल्म में माँ धारी देवी की सुंदर गाथा का वर्णन के अलावा एक निसंतान दम्पति के दुखों की कहानी से लेकर मां धारी देवी के चमत्कार को दिखाया गया है। इसी वजह से इसका नाम जय माँ धारी देवी रखा गया है। कैसे माँ धरी देवी अपने भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाती है आप सभी को फिल्म में देखने को मिलेगा। इसके अलावा गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी और मीना राणा की आवाज में फिल्म का मुख्य गीत “हमकू भी ह्वे जै दैणी धारी देवी माँ” बेहद कर्णप्रिय है।

निर्देशक देबू रावत के अनुसार उत्तराखण्ड की फिल्मे न सिर्फ़ बोली- भाषा संस्कृति के संरक्षण में मददगार हैं, अपितु अपने राज्य में पर्यटन एवं रोजगार के अवसर बढ़ाने में भी मददगार साबित होती हैं। इसलिए उत्तराखण्ड की फ़िल्मों का बनना उत्तराखण्ड के भविष्य के लिये सुखद होगा। फिल्म जयपुरिया मॉल इंदिरापुरम, पीवीआर संगम आरके पुरम, वेगास मॉल द्वारका तथा वी3एस मॉल लक्ष्मी नगर सहित दिल्ली / एनसीआर के 4 सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जा रही है।

मंजू रतूड़ी