Veer Chandra Singh Garhwali meritorious Award

नई दिल्ली: सौ वर्ष पुरानी सामाजिक संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा (रजि.), पंचकुईया रोड, नई दिल्ली ने रविवार को गढ़वाल भवन के भागीरथी सभागार में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर दिल्ली-एनसीआर में रह रहे गढ़वाली मूल के 124 मेधावी छात्र-छात्राओं को “वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेधावी छात्र सम्मान” से सम्मानित किया गया। इनमें दसवीं कक्षा के 67 और बारहवीं कक्षा के 47 विद्यार्थी शामिल रहे।

इस मौके पर दसवीं कक्षा में अध्ययन नेगी (99.4%) तथा बारहवीं कक्षा में अनन्या खंतवाल (99%) को सर्वोच्च अंक लाने पर विशेष सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड की निदेशक प्रोफेसर गीता भट्ट ने मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र, मैंमेटो और एक-एक हजार रुपये की नगद राशि भेंट की।

सभा ने इस बार विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इसमें पांच विद्यार्थियों अभिषेक जोशी, आशुतोष प्रसाद कुकरेती, दीपांशी रावत, प्रेरणा कंडारी और श्रेष्ठा नेगी को चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने पर, मैत्री नवानी व स्निग्धा भट्ट को नीट परीक्षा में सफलता मिलने पर, आकृति, अक्षिता नेगी व अर्पिता नेगी को खेलकूद में उपलब्धि, आदित्य बिष्ट, आयुष जोशी व गौरी नेगी को जेईई मेन्स पास करने पर, अर्णव जखवाल को आईआईटी रुड़की में प्रवेश, नेहा नेगी को कंपनी सेक्रेट्री, सोनम बिष्ट को चिकित्सा विज्ञान, रिया नेगी को नृत्य, गरिमा ढौंडियाल को नर्सिंग क्षेत्र में उपलब्धि हेतु सम्मानित किया गया। साथ ही दिल्ली पुलिस के निरीक्षक राकेश राणा को राष्ट्रपति पदक मिलने पर विशेष सम्मान दिया गया।

इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि नॉन-कॉलिजिएट महिला शिक्षा बोर्ड दिल्ली विश्वविद्यालय की निदेशक प्रोफेसर गीता भट्ट रही। प्रोफेसर गीता भट्ट ने ठेठ गढ़वाली भाषा में उपस्थित छात्र समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी तरक्की का रास्ता शिक्षा से ही निकलता है। आज एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल विपिन रावत व अब जनरल चौहान जैसे अनेकों नाम इसके उदाहरण हैं।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में उत्तरायणी व बड़थ्वाल कुटुम्ब के अध्यक्ष (आई.आर.एस.) राजकुमार बड़थ्वाल, वित्त मंत्रालय भारत सरकार में निदेशक प्रदीप पुरोहित, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के ज्वाइंट रजिस्ट्रार अनूप कुकसाल, दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रोफेसर सुरेश बंदूनी, डॉ. भगवती प्रसाद ध्यानी-प्रिंसिपल दिल्ली सरकार, निगम पार्षद बीर सिंह पवांर, निगम पार्षद यशपाल कैंतुरा, पूर्व निगम पार्षद गीता रावत, राजनेता व समाज सेवा जोत सिंह बिष्ट, आदित्य घिल्डियाल, सभा के पूर्व अध्यक्ष गंभीर सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व महासचिव महावीर सिंह राणा, वर्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण व कार्यकारिणी सदस्य, सभा सलाहकार मंडल के सदस्य, सभा के आजीवन सदस्य, विभिन्न सामाजिक संगठनों में से टिहरी-उत्तरकाशी जन विकास परिषद, उदयपुर मंडल, बड़थ्वाल कुटुम्ब, उत्तैरणी के प्रतिनिधियों व मीडिया जगत ने भारी संख्या में कार्यक्रम में शिरकत की।

समारोह में विशिष्ट अतिथियों में आईआरएस अधिकारी राजकुमार बड़थ्वाल, वित्त मंत्रालय के निदेशक प्रदीप पुरोहित, जेएनयू के ज्वाइंट रजिस्ट्रार अनूप कुकसाल, प्रो. सुरेश बंदूनी, डॉ. भगवती प्रसाद ध्यानी, निगम पार्षद बीर सिंह पवांर, यशपाल कैंतुरा, समाजसेवी जोत सिंह बिष्ट सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ चंद्रकांता सुंद्रियाल मांगल समूह की मंगल ध्वनियों और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। समारोह की अध्यक्षता गढ़वाल हितैषिणी सभा के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत ने की। मंच संचालन सभा के महासचिव पवन कुमार मैठाणी ने किया। अंत में सभा उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह नेगी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

पूरे गढ़वाल भवन का माहौल पारंपरिक ढोल-दमो और मुस्कबाज की थाप पर गढ़वाली संस्कृति से सराबोर रहा। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित अतिथियों ने गढ़वाली व्यंजनों का आनंद लिया, जिसमें झंगोरे की खीर ने सबका दिल जीत लिया।