Delhi Assembly Election 2025 Voting: दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। जो शाम 6 बजे तक चलेगी। राष्ट्रीय राजधानी में सुबह से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है। कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आयी है। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।
70 सीटों पर कुल 13,766 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। राजधानी के मतदाताओं में नई सरकार बनाने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सुबह 9 बजे तक 8.10% मतदान दर्ज किया गया। वहीँ पूर्वान 11 बजे तक औसतन 19.95 प्रतिशत मतदान हुआ है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जिलावार मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा:
जिला…………मतदान प्रतिशत (औसतन)
मध्य दिल्ली………..16.46 प्रतिशत
पूर्वी दिल्ली…………20.03 प्रतिशत
नयी दिल्ली…………16.80 प्रतिशत
उत्तर दिल्ली………..18.63 प्रतिशत
उत्तर-पूर्वी दिल्ली……..24.87 प्रतिशत
उत्तर-पश्चिम दिल्ली……19.75 प्रतिशत
शाहदरा…………..23.30 प्रतिशत
दक्षिणी दिल्ली……….19.75 प्रतिशत
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली…….19.66 प्रतिशत
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली…..21.90 प्रतिशत
पश्चिमी दिल्ली……….17.67 प्रतिशत
राष्ट्रीय राजधानी में पहले चार घंटे में बाबरपुर सीट पर सबसे अधिक 31.30 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि करोलबाग सीट पर सबसे कम 11.00 प्रतिशत मतदान हुआ है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश के दो राज्यों की दो विधानसभा सीट पर आज ही मतदान हो रहे है। तमिलनाडु के इरोड (पूर्व) पर 11 बजे तक 26.03 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 28.86 प्रतिशत मतदान हुआ है।