Weekend curfew in Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के चलते वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे शुरू होगा और सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन नई पाबंदियों का ऐलान किया.
बता दें कि दिल्ली में पिछले दिन ही कोरोना के 17 हज़ार से अधिक नए केस दर्ज किए गए थे जो अबतक का एक रिकॉर्ड है. कोरोना के हालात पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है. बैठक के बाद वर्चुअल माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के हालात बेहद गंभीर हैं. इस वजह से हमने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान दिल्ली में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी चीजों पर पाबंदी रहेगी. जिनकी शादियों की तारीख तय है उन्हें पास दिए जाएंगे. मॉल, जिम, स्पा, बाजार और अन्य चीज़ें बंद रहेंगी, सिनेमा हॉल 30 फीसदी के हिसाब से चल सकते हैं. दिल्ली में अब रेस्टोरेंट में अब बैठ कर खाने की इजाजत नहीं होगी, केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी.
वीकेंड में सिर्फ इलाके के हिसाब से एक बाजार को खोला जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि पांच दिन लोग काम करें, लेकिन वीकेंड में घरों में रहने की कोशिश करें. अगर किसी को अस्पताल जाना है, एयरपोर्ट, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन जाना है उन लोगों को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान छूट रहेगी. लेकिन इसके लिए पास लेना होगा.
एक साप्ताहिक बाज़ार को एक दिन में और एक ज़ोन के हिसाब से अनुमति दी जाएगी। साप्ताहिक बाज़ार में ज़्यादा भीड़ ना हो इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। रेस्टोरेंट में अब बैठ कर खाने की इजाजत नहीं होगी, केवल होम डिलीवरी की अनुमति होगी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल #COVID19 pic.twitter.com/VqBtpqST0H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2021