winter-carnival bal bharti school

नई दिल्ली : दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल रोड स्थित बाल भारती स्कूल में रविवार को एक विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया। विंटर कार्निवाल में 5,000 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्निवाल के बारे में जानकारी देती हुई बाल भारती स्कूल की टीजीटी हिंदी शिक्षिका सुनीता रावत ने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चले इस कार्निवाल में छात्र-छात्राओं के लिए नृत्य, गायन, वादन सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के छात्रों द्वारा बैंड की भी प्रस्तुति दी गई।

winter-carnival winter-carnival bal bharti school

कार्निवाल में देशभर के विभिन्न प्रांतों में पकाए जाने वाले विशिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए गए। जिनमें चाइनीस, साउथ इंडियन, पंजाबी आदि व्यंजनों का बच्चों एवं अभिभावकों ने स्वाद चखा।  मेले में विभिन्न प्रकार के झूले तथा ‘कार रेस’, ‘हंग्री जोकर’, ‘लाइट दि केंडल’ आदि गेम्स स्टॉल ने बच्चे का मन मोह लिया। winter-carnival bal bharti schoolइस मौके पर चाइल्ड एजुकेशन सोसाइटी के प्रेसीडेंट एलआर चानना ने ‘सोविनियर’ पत्रिका का विमोचन किया। स्पंदन नामक NGO से आये बच्चो का उत्साहवर्धन किया गया। कार्निवाल में बेबी शो बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहा। पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ विंटर कार्निवल हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।