फंसी महिला की साड़ी

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के मोती नगर मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 9:20 बजे मोती नगर मेट्रो स्टेशन पर वैशली की ओर जाने वाली ब्लू लाइन मेट्रो पहुंची। मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो से उतरते समय एक महिला की साड़ी गेट के अंदर फंस गई। महिला ट्रेन से उतर ही रही थी कि इतनी देर में मेट्रो के गेट बंद हो गए। जल्दबाजी में महिला की साड़ी गेट में फंस गई और मेट्रो चल पड़ी। जिससे महिला भी ट्रेन के साथ-साथ घिसटती हुई चली गई। यह दृश्य देखकर प्लैटफॉर्म पर चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला ट्रेन के साथ-साथ घिसटती हुई कुछ दूर जाकर रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। यात्रयों के शोर मचाने पर ट्रेन ऑपरेटर ने कुछ ही दूरी पर ट्रेन को रोक दिया। इस हादसे में महिला चोटिल हो गई है। सूचना मिलने पर सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए और महिला को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के कारण करीब 20 मिनट तक ब्लू लाइन मेट्रो सर्विस बाधित रही।

यह भी पढ़ें:

ऑटो व ट्रैक्टर की टक्कर में बीटेक के छात्र की मौत, 4 छात्र-छात्राएं घायल