नोएडा: नोएडा के सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार सुबह जस्ट डॉयल कंपनी की सेल्स मैनेजर ने मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। ट्रेन की चपेट में आने पर महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मेट्रो स्टेशन पर हडक़ंप मच गया। सूचना पर पहुंची सेक्टर-20 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर महिला के परिजनों को घटना की सूचना दी। घटना सुबह करीब 11 बजे की है। इसके चलते करीब 15 मिनट तक मेट्रो का परिचालन बाधित रहा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने अभी तक पुलिस से किसी तरह की शिकायत नहीं की है।
पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान शीतल श्रीवास्तव (29) के रूप में हुई है। जो नोएडा सेक्टर 22 में पति और 3 साल की बेटी के साथ रहती थी। वह सेक्टर 16 स्थित जस्ट डायल कंपनी में सेल्स मैनेजर थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह रोजाना की तरह शुक्रवार को भी सुबह करीब 9:30 बजे जॉब के लिए निकली। लेकिन ऑफिस न जाकर उसने सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन से टिकट खरीदा और प्लेटफार्म जाकर बैंच पर बैठ गई। एक घंटा मेट्रो स्टेशन पर बिताने के बाद सुबह करीब 10:40 बजे द्वारका की ओर से ट्रेन आई वह दौडक़र सबसे आगे वाले डिब्बे की ओर बढी। जैसे ही ट्रेन चलने को हुई, वह उसके आगे कूद गई। अचानक महिला को कूदते देख ड्राइवर ने जोर से ब्रेक भी मारे लेकिन ट्रेन 25- 30 मीटर तक चलने के बाद ही रूक पाई। उसके बाद ट्रैक पर मेट्रो का संचालन रूक गया। लोकल पुलिस को सूचना देने के बाद शव को ट्रैक से हटाकर नीचे लाया गया।
पुलिस के मुताबिक महिला का पति देवेश पिछले एक साल से बेरोजगार है। महिला ने पारिवारिक क्लेश के चलते मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। महिला के परिजन ने किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया है।
यह भी पढ़ें
पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड का साथी, आतंकी सज्जाद खान दिल्ली में गिरफ्तार