galgotia-university-student

ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार को ईको वैन पलटने से हुए घायल हुए 10 छात्रों में से गम्भीर रूप से घायल एक छात्र व एक छात्रा की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि अन्य घायल छात्रों का इलाज चल रहा है। अभी भी एक छात्र की हालत गम्भीर बताई जा रही है। बतादें कि बृहस्पतिवार को दिल्ली व गाजियाबाद के रहने वाले 10 छात्र यमुना एक्सप्रेसवे स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने जा रहे थे। सभी ने नोएडा बोटेनिकल गार्डेन मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा जाने के लिए एक ईको वैन बुक की थी। छात्रों से भरी ईको वैन यमुना एक्सप्रेसवे पर ईस्टर्न पैरिफेरल एक्सप्रेसवे के पुल के समीप पहुंची ही थी कि तेज स्पीड होने की वजह से चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे ईको वैन अनियंत्रित होकर पलटी गई और उसके परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में वैन में सवार सभी छात्र-छात्राएं घायल हो गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दनकौर कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहाँ आज शुक्रवार को इलाज के दौरान एक छात्र व एक छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक छात्र व छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्र व छात्रा की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। डॉक्टरों का कहना है कि काफी प्रयास के बाद भी दो छात्रों को बचाया नहीं जा सका। मृतक अमीषा दत्ता एमएलटी (मेडिकल टेक्निशियन) का कोर्स कर रही थी, जबकि आर्यन शिशौदिया बीटेक का छात्र था। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्रों को लेकर जा रही ईको वैन पलटी, 10 छात्र घायल 2 की हालत गम्भीर