Yellow-Alert-in-Delhi

Yellow Alert in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों तथा नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने येलो अलर्ट लागू कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) को लागू करने का निर्णय लिया गया है और इसके तहत येलो अलर्ट लागू होगा। येलो अलर्ट जारी करने के बाद दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तत्काल प्रभाव से बंद किए गए हैं। गैरजरूरी सामान की दुकानें को ODD-EVEN (सम-विषम) आधार पर खोला जाएगा। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो और बसों का परिचालन 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ किया जाएगा और किसी यात्री को खड़े रहने की इजाजत नहीं होगी। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। मेट्रो, रेस्तरां, बार 50% क्षमता के साथ संचालित होंगे। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक उच्चस्तरीय बैठक में कोविड स्थिति की समीक्षा करने के बाद कहा कि दिल्ली में संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि ज्यादातर लोगों में बीमारी के हल्के लक्षण हैं।

बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में 300 से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आये हैं। दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 331 नए मामले आए थे, जो 9 जून के बाद से एक दिन में आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं और एक मरीज की मौत हो गई। वहीँ संक्रमण दर बढ़कर 0.68 प्रतिशत पर पहुंच गई।

येलो अलर्ट के बाद ये पाबंदियां रहेंगी जारी

  • दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान बंद।
  • सिनेमा हॉल और जिम में भी ताले लगाए गए।
  • राष्ट्रीय राजधानी में स्पा, जिम, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तत्काल प्रभाव से बंद।
  • मॉल में दुकानों को सम-विषम आधार पर खोला जाएगा।
  • दिल्ली मेट्रो, बसों का परिचालन 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ किया जाएगा।
  • मेट्रो और बसों में किसी यात्री को खड़े रहने की इजाजत नहीं होगी।
  • कोविड ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान के तहत येलो अलर्ट प्रभावी होने के साथ ही अन्य पाबंदियां भी होंगी लागू।
  • रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक का कर्फ्यू लगाया गया, जो पहले रात 11 बजे से था।
  • प्राइवेट ऑफिसों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम होगा।
  • रेस्तरां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे जबकि बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक खुलेंगे।
  • होटल खुले रहेंगे लेकिन होटल के अंदर बैंक्वेट और कॉन्फ्रेंस हॉल बंद रहेंगे।
  • योग संस्थान, जिम, मनोरंजन पार्क बंद किए गए।
  • आउटडोर योग की अनुमति।
  • शादी समारोह और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिलेगी।
  • धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं की एंट्री पर पाबंदी होगी।

कब जारी होता है येलो अलर्ट

‘येलो’ अलर्ट तब जारी किया जाता है जब कोविड संक्रमण दर लगातार दो दिनों तक 0.5 प्रतिशत से अधिक रहती है। दिल्ली में पिछले दो दिनों से संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत से अधिक है। दरसल इस साल जुलाई में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) द्वारा ग्रेडेड एक्शन रिस्पांस प्लान (GRAP) अनुमोदित किया गया, जिसमें यह तय किया गया कि कोविड-19 मामलों में बढ़ोत्तरी से किन परिस्थितियोंमें किन गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी। जीआरएपी के अनुसार, कलर कोड आधारित अलर्ट के चार स्तर- येलो, अंबर, ऑरेंज और रेड हैं। येलो अलर्ट तब घोषित किया जाता है, जब संक्रमण दर लगातार दो दिनों तक 0.5 प्रतिशत पॉजिटिविटी के निशान तक पहुंच जाती है।और दिल्ली में पिछले दो दिनों से लगातार संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत से अधिक है। एंबर अलर्ट तब लगाया जाता है जब लगातार दिनों से संक्रमण दर 1% से अधिक होती है। ऑरेंज अलर्ट तब लगाया जाता है जब लगातार दिनों से संक्रमण दर 2% से अधिक होती है। तथा रेड अलर्ट तब लगाया जाता है जब लगातार दिनों से संक्रमण दर 5% से अधिक होती है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग मास्क पहने बिना बाजार और मॉल जा रहे हैं तथा उन्होंने लोगों से कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन चिकित्सीय ऑक्सीजन के इस्तेमाल में वृद्धि नहीं हुई है तथा अस्पतालों में बिस्तरों या आईसीयू बिस्तरों की मांग नहीं बढ़ी है जिसका मतलब है कि ज्यादातर लोगों का घर पर ही उपचार हो रहा है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों को लेकर आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। देश भर में भी केस बढ़ रहे हैं और दिल्ली में काफी तेजी के साथ मामले बढ़ रहे हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि घबराने की जरूरत नहीं है। इस बार डरने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि जो मामले बढ़ रहे हैं, उसमें अधिकांश माइल्ड हैं या एसिम्प्टोमैटिक हैं। अधिकतर मामलों में न तो अस्पताल जाने की जरूरत पड़ रही है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। पहली चीज कि मामले बहुत कमजोर और माइल्ड हैं। दूसरी चीज यह है कि इस बार कोरोना के मामलों से निपटने के लिए ‘आप’की सरकार 10 गुना और ज्यादा तैयार है। लेकिन फिर भी हम नहीं चाहते हैं कि आपको बुखार भी हो या किसी भी तरह का कोरोना हो और दिल्ली में कोरोना फैले। इसलिए हम बार-बार आपसे अपील कर रहे हैं कि आप मार्केट, दफ्तर या घर से बाहर निकलें, तो मास्क जरूर पहन कर रखें। हमें जिम्मेदार बनना है, लेकिन डरना नहीं है।

दिल्ली में आज फिर सामने आए ओमिक्रॉन के 23 नए मामले

राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 23 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल संक्रमितों की संख्या 165 हो चुकी है। देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों में दिल्ली महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर है। हालाँकि दिल्ली में अब तक ओमिक्रोन के कुल 27 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।