भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्य स्मृति में कलम के युद्धा सम्मान समारोह कॉन्स्टिट्यूशन क्लब दिल्ली में दिया गया। जिसमे मुख्य अतिथि पत्रकार जगत की शीतल राजपूत सहित मीडिया हाउस के बरिष्ट  पत्रकार एवं राजीनीतिक क्षेत्र से पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, जेडीयू के महासचिव के सी त्यागी, सुरेंद्र भदौरिया, जगदीश यादव, विधायक विनय मिश्रा सहित संजय सिंह राष्टीय अध्यक्ष भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ व उनकी दिल्ली प्रान्त टीम के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व टीम मौजूद रही।

यहां पर कलम के युद्धा सम्मान पत्रिकारिता क्षेत्र से जुड़े हुए लोगो को दिया गया। इसी कड़ी में उत्तराखण्ड के युवा पत्रकार दीप सिलोड़ी को भी कलम के युद्धा सम्मान से से सम्मानित किया गया।  आपको बता दे उत्तराखण्ड समाज के युवा कर्मठ पत्रकार दीप सिलोड़ी निरन्तर पिछले 7 सालों से पत्रिकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे है और आज उनकी पहचान प्रवासी समाज के साथ दिल्ली एनसीआर मे एक मेहनतकश व जुझारू पत्रकार के रूप में है। वह हिमालयन न्यूज के साथ टीवी 100 से जुड़े है और आँचल पत्रिका व आँचल प्रभात पत्रिका के संपादक भी है। पत्रकार दीप सिलोड़ी जमीन से जुड़े पत्रकार है और उनकी ज्यादातर खबरे समाज से जुड़ी हमे नज़र आती हैं। वह सामाजिक, कला, संस्कृति, राजनितिक खबरो को बखूबी प्रस्तुत करते है और उनकी खबरो में आम लोगो की खबरो का भी समावेश देखने को मिलता है।

प्रवासी उत्तराखण्डी समाज की  खबरो की हलचलों को आँचल पत्रिका व मीडिया के माध्यम से दिल्ली एनसीआर में जनजन तक पहुचाते है। जिस कारण उनकी लोकप्रियता समाज मे है और समाज उनको मान सम्मान भी देता हुआ दिखता है। पत्रकार दीप सिलोड़ी ने मास कम्युनिकेशन के साथ ही एमए राजनीतिक शास्त्र से की है। इसलिए उनकी राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों पर पकड़ मजबूत है। कलम के युद्धा सम्मान 2023 के लिए पत्रकार दीप सिलोड़ी को भी सम्मनित करते है समाज के लोग उनको बधाईया देरहे है और सोशल मीडिया में बधाई के साथ शुभकामनाए उज्ज्वल भविष्य के लिए देते नजर आरहे है।

पत्रकार दीप सिलोड़ी ने कहा कि पितरों व माँ बाप का आश्रीवाद के साथ समाज व जो भी हमारी पत्रिकारिता को पसंद करता है उन सभी शुभचिंतकों का तह दिल से धन्यवाद, जिस कारण आज यह सम्मान मुझे मिला। उनके हौसलाअफजाई के साथ जज्बों के बीच ताकत हमे मिलती रहती है और उम्मीद सदैव मिलती रहेंगी और उत्तराखण्ड का नाम पत्रिकारिता में हम रोशन करते रहेंगे। मेरे लिए आज का दिन यादगार रखेगा क्योंकि अटल जी की पुण्य स्मृति के साथ बड़े बड़े पत्रकारों के बीच व अलग अलग फील्ड के गणमान्य अतिथि के साथ हमे भी अवार्ड से सम्मानित किया गया बड़े गर्व की बात है, मेरे जीवन के लिए। तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की पूरी टीम का जिन्होंने हमे भी इस सम्मान के लिए चुना। इस अवार्ड से हमारा मनोबल बढ़ा है और उम्मीद आगे भी  समाज में पत्रिकारिता के द्वारा गर्व का अहसाह हम कराते रहेगे ओर उत्तराखण्ड के साथ देश का भी नाम रोशन करते रहेंगे।

हमे भी पूरी उम्मीद पत्रकार दीप सिलोड़ी जिस प्रकार से आज पत्रिकारिता में कार्य कर रहे है और उनको इस क्षेत्र में  उत्तराखण्ड रत्न से लेकर  चन्द्र कुँवर बर्थवाल मेघदूत अवार्ड,उत्तराखण्ड गौरव अवार्ड सहित साउथ डीएम द्वारा सम्मान,संथाओ द्वारा सम्मान की बड़ी लिस्ट है। उनके कार्यो को देखते हुए उनको यह सम्मान मिले है हमारी भी शुभकामनाए उनके साथ पत्रकार दीप सिलोड़ी इसी तरह से मीडिया में कार्य करते रहे और हर पहलुओं की हलचलों को दर्शको तक पहुचाते रहे।