PARVATIYA GAURAV SAMMAN : पर्वतीय कला संगम द्वारा लोक संगीत क्षेत्र से जुडी उत्तराखंड की विभिन्न प्रतिभाओं के लिए एक शानदार पहल की जा रही है. पर्वतीय कला संगम दिल्ली एनसीआर की संस्थाओं के सहयोग से लोक संगीत से जुड़े युवा कलाकारों के प्रचार प्रसार व उनकी प्रतिभा को जन जन तक पहुँचाने के लिए दिल्ली के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौक पंचकुइया रोड में स्थित गढ़वाल भवन में रविवार 18 जून 2023 को पर्वतीय युवा महोत्सव एवं पर्वतीय गौरव सम्मान कार्यक्रम करने जा रहा है।
कार्यक्रम में लोक गायक नीरज पंवार, सुनील कुमार सोनू, सुनील थपलियाल, रमेश उप्रेती, करन आर्य, चेतना जोशी, सरोज, शशि पाठक, लक्ष्मी रावत, शशि ढौंडियाल, मुकेश शर्मा, किशोर कबड़ताल, दीपेश देवतल्ला, राजेंद्र बिष्ट, कृपाल उप्रेती अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। ये सभी भगवत मनराल के निर्देशन में और मोतीशाह के संगीत निर्देशन में अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर पर्वतीय कला संगम के कलाकारों द्वारा भी सुंदर नृत्य प्रस्तुतियां पेश की जाएंगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
गढ़वाली-कुमाउनी-जौनसारी भाषा अकादमी (दिल्ली सरकार) के उपाध्यक्ष कुलदीप भंडारी, मयूर विहार जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. विनोद बछेती, उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यसमिति व अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट संजय शर्मा दरमोडा, सचिव दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, चेयरमैन दामोदर हरी फाउंडेशन डॉ. संदीप शर्मा रहेंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि
अध्यक्ष उत्तराखंड लोकमंच, अध्यक्ष उत्तराखंड प्रकोष्ट (आप दिल्ली प्रदेश), उपाध्यक्ष धर्म पब्लिक स्कूल नोएडा इंद्रा चौधरी, सचिव गढ़वाली-कुमाउनी-जौनसारी भाषा अकादमी (दिल्ली सरकार) संजय कुमार गर्ग एवं चेयरमैन व मैनेजिंग डारेक्टर सुरेश पांडेय रहेंगे।
मुख्य सहयोगी
- हरीश गैड़ा ( निर्माता संकल्प बुरांश फिल्म)
- सैफ हरीश पाठक ( निर्माता जी के पहाड़ी प्रोडक्शन)
- कमान सिंह तोपवाल (निर्माता बाडुली फिल्मस प्रोडक्शन)
- विकास कुरियाल (निर्माता मुस्कुराहट फिल्म स्टुडिओ )
कार्यक्रम स्थल
कार्यक्रम रविवार 18 जून 2023 को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम स्थल गढ़वाल भवन, पंचकुइया रोड, वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली चौक, नियर झंडेवालान मेट्रो स्टेशन, नई दिल्ली।