दिल्ली NCR में उत्तराखंड समाज और भारतीय संस्कृति के लिए समर्पित कार्य कर रहे युवाओं की ऊर्जा का आह्वाहन कर हिमालयन रिसोर्सेज एन्हांसमेंट सोसाइटी ने युवा शक्ति सम्मेलन का आयोजन यंग उत्तराखंड वेलफेयर एसोसिएशन की सहभागिता से किया गया। प्रतिष्ठित उत्तराखंड सदन के सभागार में यह शानदार आयोजन हुआ जिसमें लगभग 60 युवा प्रतिनिधियों, उद्यमियों और सम्मानित अग्रजों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ उद्यमी चन्द्र बल्लभ टम्टा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ सलाहकार एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड पीसी नैलवाल और मुख्यमंत्री उत्तराखंड के मीडिया समन्वयक मदन मोहन सती, विशिष्ट अतिथि उद्यमी अंजना बेंजवाल तिवारी, कविता ज्वाला बिष्ट व सूचना अधिकारी कुंदन सिंह कुंदन कुमार सिंह रहे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी व एनसीआर क्षेत्र में कार्य कर रही कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपनी ऊर्जादायक सहभागिता दी। यंग उत्तराखंड वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा पारिशा सिंह कुंवर, मौल्यार फाउंडेशन के संयोजक दुर्गा सिंह भंडारी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी प्रताप सिंह शाही, यंग उत्तराखंड समिति के महासचिव अनूप डोबरियाल, देवभूमि परिवार दिल्ली यूनिवर्सिटी से रिषिता रावत, गढ़ चेतना फरीदाबाद से विकास पटवाल, यंग उत्तराखंड फॉर विजनरी एक्शन बुराड़ी से कपिल लखचौरा, खिमानंद बलोदी समिति के गौरव बलोदी, युवा उद्यमी हरेंद्र नेगी, इत्यादि ने अपनी समितियां के कार्य क्षेत्र का परिचय दिया।
वरिष्ठ उद्यमी अंजना बेंजवाल तिवारी, कविता ज्याला बिष्ट, द्वारका उत्तराखंडी उत्तरायण समिति के जगदीश नेगी, सूचना अधिकारी उत्तराखंड कुंदन कुमार सिंह, उद्यमी महिपाल बंगारी, पिंपरी चिंचवड यूनिवर्सिटी की प्रबंधक शीतल बैंस, उत्तराखंड जैविक कृषि बोर्ड के सदस्य गिरीश बलूनी, आदि ने युवाओं का मार्गदर्शन किया और कार्यक्रम आयोजन में सहभागिता की।
कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य में स्वरोजगार, पलायन मुद्दों, जैविक कृषि, युवाओं की सहभागिता, परस्पर सहयोग, और अन्य कई विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। आयोजन सहयोग में मुख्य भूमिका पारिशा सिंह कुंवर, तारा बवाड़ी, अरविंद शर्मा, प्रमोद परिहार, श्रेया ज्याला, आदि की रही। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन बिजनेस उत्तरायणी के संस्थापक नीरज बावड़ी ने किया।