1400 maths videos uploaded on youtube channel

MATHEMATICSPLEASURE: टिहरी जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज हिंसरियाखाल के गणित प्रवक्ता डा. हर्षमणि पाण्डेय ने कक्षा-6 से कक्षा-12 तक के गणित के छात्र/छात्राओं के लिए करीब 700 घंटों के 1400 (चौदह सौ) वीडियो अपने यूट्यूब चैनल- “मैथमैटिक्स प्लेजर” पर अपलोड कर दिये हैं। शिक्षक डा. हर्षमणि पाण्डेय ने यह चैनल कोरोनाकाल में गणित पढ़ाने के लिए बनाया था। धीरे-धीरे यह चैनल गणित के विद्यार्थियों के बीच पोपुलर होता जा रहा है।

शिक्षक हर्षमणि पाण्डेय का मानना है कि गणित विषय में बच्चों को अध्यापक की हर समय आवश्यकता होती। अपनी गणित सम्बन्धी समस्याओं के समाधान हेतु वे ट्यूशन का सहारा लेते हैं। ट्यूशन पढ़ने में उनका महत्वपूर्ण समय आने-जाने में चला जाता है और धन का भी अपव्यय होता है। उन्होंने बताया कि मेरा प्रयास है कि मैं कक्षा-6 से कक्षा-12 तक गणित के students के Maths का पूरा Syllabus इस Channel पर Videos के रूप में उपलब्ध करा दूँ। Maths का पूरा Syllabus youtube channel – “MATHEMATICS PLEASURE” पर उपलब्ध होने से घर बैठे ही विद्यार्थी को Maths का पूरा पाठ्यक्रम उपलब्ध हो जायेगा। इससे उसका ट्यूशन जाने का समय बचेगा और धन भी बचेगा। एक ही Platform पर कक्षा-6 से कक्षा-12 गणित के बच्चों का पाठ्यक्रम अलग-अलग Play lists पर उपलब्ध होने से उनको आसानी से विषय सामग्री प्राप्त हो जायेगी।

YouTube channel    MATHEMATICS PLEASURE

https://www.youtube.com/channel/UCAqP6tlbj-4tiM75gpsfxDw

1- Class- 12 -Maths

(ii) 

2 – Class – XI -Maths

3 – Class- X – Maths

4- Class- IX- Maths

5- Class- VIII – Maths

6- Class- VII – Maths

7- Class – VI – Maths