hiding mobile in their underwear

CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. अभी तक जितने भी पेपर हुए हैं, उनमें 12वीं फिजिक्स का पेपर सबसे कठिन बताया जा रहा है. सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा के दौरान नकल या अफवाह फैलाने के खिलाफ सख्त गाइडलाइंस जारी की थीं। बावजूद इसके, सूरत से बोर्ड परीक्षा में नकल का मामला सामने आया है।

गुजरात के सूरत में दो छात्रों को CBSE की 12वीं फिजिक्स परीक्षा के दौरान ChatGPT और अन्य AI टूल्स का उपयोग करते हुए नकल करते हुए पकड़ा गया। इस मामले के बाद, दोनों छात्रों को CBSE बोर्ड परीक्षा से अगले दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। घटना शुक्रवार को हुई थी, और इसके बाद परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12वीं क्लास के दो छात्रों को CBSE की फिजिक्स परीक्षा में ChatGPT नामक AI एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर नकल करते हुए पकड़ा गया। इन छात्रों को CBSE के नए नियमों के तहत सजा दी गई है और अब वे 2025-26 और 2026-27 में बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाएंगे। एक छात्र सूरत के स्वामीनारायण मिशन स्कूल से था, जबकि दूसरा पिपलोद के माहेश्वरी विद्यापीठ स्कूल से था।

रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों छात्रों ने अपनी अंडरवियर में मोबाइल फोन छिपा रखा था और वॉशरूम में जाकर चैटजीपीटी पर उत्तर ढूंढते थे। फिर वे पेपर के नीचे मोबाइल छुपाकर परीक्षा में नकल कर रहे थे। लेकिन पर्यवेक्षक की नजर उन पर पड़ी और वे रंगे हाथों पकड़े गए। मोबाइल और ChatGPT के सहारे नकल के खुलासे के बाद परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा और सख्त कर दी गई है।