ग्रेटर नोएडा : शहर के नॉलेज पार्क स्थित एक्यूरेट इन्स्टीट्यूट ऑफ पालीटेक्निक डिप्लोमा के 76 छात्रों का प्रतिष्ठित जेबीएम कंपनी में चयन हुआ है। यह बड़ी उपलब्धि है। कॉलेज के डायरेक्टर प्रो. सुनील मिश्रा ने बताया कि छात्रों के प्लेसमेंट पर काफी ध्यान दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले पास आउट सभी छात्रों से संपर्क किया गया और अगर किसी भी वजह से किसी छात्र को अभी तक नौकरी नहीं हैं तो उन सभी को बुलाकर अलग से जॉब ओरियेंटेड ट्रेनिंग दिलाया और फिर प्लेसमेंट के लिए कंपनी बुलाया।
इस तरह से पिछले दो महीने में आईजीटी बजाज मोटर्स, मदरसन और जेबीएम जैसी कंपनियों में बहुत अच्छे पैकेज पर लगभग 150 से ज्यादा छात्रों को नौकरी दिलाई गई।