894 vacancies in-Forest-Department-Uttarakhand

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी सेवा में भर्तियों का पिटारा खोल दिया है। पिछले सप्ताह ही उत्तराखंड सरकार ने समूह ग की भर्ती निकाली थी अब इसी कड़ी में। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वन विभाग के वन आरक्षी के 894 रिक्त पदों के लिए आवेदन की तिथि का एलान कर दिया गया है। अभ्यर्थी 24 अगस्त से 7 अक्टूबर तक आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थी को आवेदन करने की आयु सीमा 21 से 28 साल की होनी चाहिए। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया वन आरक्षी के 894 रिक्त पदों के लिए लिखित और शारीरिक परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 तक किया जाएगा। आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना ओटीआर प्रोफाइल अनिवार्य रूप से बनाना होगा। अभ्यर्थी को आवेदन करने की आयु सीमा 21 से 28 साल रखी गयी है, हालांकि कोरोना काल में दी गई एक साल की छूट के मुताबिक 29 उम्र वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

लिखित परीक्षा के बाद वन आरक्षी के इन 894 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 25 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों के लिए 14 किलोमीटर की पैदल चाल/दौड़ रखी जाएगी। ये चाल/दौड़ 4 घंटे में पूरी करनी होगी।

Uttarakhand Forest Department