GNIOT-PLACEMENT-DRIVE

ग्रेटर नोएडा: GNIOT कॉलेज में ग्रेटर नोएडा में विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इस प्लेसमेंट ड्राइव में कॉलेज के कुल 9 छात्रों का चयन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव द्वारा प्रमुख रूप से यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप, विप्रो एवं सैपिएंट जैसी दिग्गज कंपनियों ने छात्रों का विभिन्न पदों के लिए चयन किया। इस ड्राइव में बी.टेक के कंप्यूटर साइंस, आई. टी और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप ने पांच छात्र – छात्राओं का 3.6 लाख के पैकेज पर एसोसिएट सॉफ्टवेयर ट्रेनी के लिए चयन किया। सैपिएंट ने एक छात्रा का 3.5 लाख के पैकेज पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए चयन किया और विप्रो ने तीन छात्र-छात्राओं का 3.5 लाख के पैकेज पर सिस्टम इंजीनियर के लिए चयन किया।

संस्थान के हेड प्लेसमेंट अफसर रोहित पाण्डेय ने सभी कंपनियों के चयनकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें:

CPAT में उत्तराखण्ड मूल के छात्रों के लिए होंगी 85 % सीटें आरक्षित