kvs class 1 admission 2024

KVS Class 1 Admission 2024: जो पैरेंट्स इस साल अपने बच्चे का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में करवाना चाहते हैं उनके लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा 1 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएगी। KVS कक्षा 1 के लिए आवेदन फॉर्म 1 अप्रैल, 2024 को आधिकारिक वेबसाइट kvsagathan.nic.in और kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जारी किए जाएंगे। आवेदन फॉर्म कब तक स्वीकार किए जाएंगे, फिलहाल इसकी तिथि घोषित नहीं की गई है। संभावना है कि अभिभावकों को लगभग 20 दिन का समय फॉर्म भरने के लिए दिया जा सकता है। इसके बाद सूची प्रकाशित की जाएगी।

फिलहाल, केवीएस के टेस्टिंग पोर्टल https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख के बारे में जानकारी दी गई है। इसके साथ ही पोर्टल पर यह भी यह लिखा गया है कि यह केवल टेस्टिंग पोर्टल है और उस पर रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं है। इसलिए अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिशन से जुड़ी डिटेल्स के लिए केवल https://kvsangathan.nic.in पर ही विजिट करें।

केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 में दाखिले के दौरान किन- किन डॉक्यमेंट्स की जरूरत होगी और बच्चे की कितनी उम्र होनी चाहिए।  यहाँ देखें।

KVS Class 1 Admission 2024: कक्षा 1 में दाखिले के लिए ये होनी चाहिए बच्चे की उम्र सीमा

केवीएस कक्षा 1 में प्रवेश के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 6 वर्ष होगी। इससे कम उम्र के छात्रों के लिए एडमिशन  फॉर्म अस्वीकार कर दिए जाएंगे। बच्चे की उम्र सीमा की गणना 31 मार्च 2024 से की जाएगी। पहली कक्षा में दाखिले लेने वाला बच्चे की आयु 8 साल से कम होनी चाहिए। 1 अप्रैल को जन्म लेने वाले बच्चों को भी कक्षा 1 में दाखिले के लिए एलिजिबल माना जाता जाएगा। उम्र सीमा संबंधित विस्तृत सूचना बुलेटिन जल्द ही जारी होने की उम्मीद है। केवीएस कक्षा 1 के आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट  kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर उपलब्ध होंगे। वर्तमान में भारत में कुल 1,254 स्कूल मौजूद हैं।

KVS Class 1 Admission 2024: इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार

केवीएस फर्स्ट क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन करने के इच्छुक पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे पहले से निर्धारित डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखें, जिसकी उन्हें अप्लाई करते वक्त जरूरत पड़ेगी। पैरेंट्स को, जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी- उनमें जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र, बच्चे की तस्वीर, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, वैलिड फोन नंबर, वैलिड ईमेल आईडी सहित ज़रूरी दस्तावेज अपने पास रखना चाहिए।

  1. जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate and Proof of Date of Birth)
  2. बच्चे की तस्वीर (passport size photo)
  3. निवास प्रमाण पत्र (Residence Proof)
  4. जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC Certificate)
  5. आय प्रमाण पत्र (EWS/BPL Certificate)
  6. जिन माता-पिता की इकलौती संतान लड़की है, तो उन्हें Single Girl Child (SGC) affidavit दिखाना होगा।
  7. किसी बच्चे के माता-पिता और दादा-दादी के रिश्ते का प्रूफ दिखाने के लिए सर्टिफिकेट
  8. माता-पिता का वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (Valid mobile number and email ID of parents)

नोट- डॉक्यूमेंट्स संबंधित अधिक जानकारी विस्तृत सूचना बुलेटिन में जारी की जाएगी। माता- पिता रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने से पहले अच्छे से सूचना बुलेटिन को जरूर चेक करें, ताकि एडमिशन के दौरान किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।